फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया VIP सब्सक्रिप्शन प्लान, यूजर्स को मिलेंगे ये लाभ
फ्लिपकार्ट ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने ग्राहकों के लिए VIP नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन लॉयल्टी प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कंपनी के मौजूदा प्लस और प्लस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के अतिरिक्त है। फ्लिपकार्ट प्लस की मेंबरशिप के लिए यूजर्स को भुगतान नहीं करना होता है, लेकिन VIP के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 499 रुपये का भुगतान करना होगा। यह अमेजन की प्राइम मेंबरशिप के समान है, जिसकी शुरुआत भी 500 रुपये प्रति वर्ष से हुई थी।
यूजर्स को मिलेंगे ये लाभ
फ्लिपकार्ट की ऐप के अनुसार, VIP यूजर्स को बिक्री के लिए जल्दी उपलब्धता, चुनिंदा शहरों में उसी दिन मुफ्त डिलीवरी, तेज रिटर्न, कस्टम सपोर्ट और अतिरिक्त सुपरकॉइन्स जैसे कई अन्य लाभ मिलते हैं। बता दें, फ्लिपकार्ट प्लस और प्लस प्रीमियम में यूजर्स को उत्पाद की कीमत और सुपरकॉइन्स जैसी ही सुविधाएं मिलती हैं। अमेजन प्राइम यूजर्स को भी इसी तरह की सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, प्राइम में वीडियो स्ट्रीम का लाभ भी मिलता है।
क्लियरट्रिप का भी मिलेगा लाभ
VIP मेंबरशिप के अतिरिक्त लाभ में दिल्ली NCR, मुंबई, कोलकाता और अन्य चुनिंदा पिन कोड (चुनिंदा उत्पादों के लिए) के लिए उसी दिन या अगले दिन मुफ्त डिलीवरी और दिल्ली NCR, बेंगलुरू, कोलकाता के लिए 48 घंटे के भीतर वापसी पिकअप शामिल है। इसमें क्लियरट्रिप का लाभ भी मिलता है, जो यूजर्स को क्लियरट्रिप पर उड़ानों को रद्द करने की पेशकश करता है, साथ ही होटल बुकिंग पर अतिरिक्त छूट भी देता है।