फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे बेहतरीन ऑफर्स, अभी खरीदें
क्या है खबर?
फ्लिपकार्ट पर ब्रांड सेल लाइव कर दी गई है। पोको के कई शानदार और किफायती स्मार्टफोन्स पर बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं।
इसमें पोको X3, पोको M2 प्रो, पोको M2 और Poco C3 स्मार्टफोन्स पर छूट के साथ-साथ कई शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
यदि आप पोको के स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छुक हैं तो देर न करें और स्टॉक खत्म होने से पहले अपने बजट और जरूरत के अनुसार स्मार्टफोन खरीदकर ऑफर का लाभ उठाएं।
ऑफर्स
सेल में मिल रहे ये ऑफर्स
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चल रही इस सेल के दौरान ऊपर बताए गए पोको के स्मार्टफोन्स खरीदते समय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।
साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को नो कॉस्ट मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।
ग्राहकों के लिए एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।
#1
पोको X3 (Poco X3)
इस समय फ्लिपकार्ट से पोको के X3 स्मार्टफोन के 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसमें स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है। 6.67 इंच की फुल HD डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 64MP, 13MP, 2MP और 2MP का रियर और सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।
इसके साथ ही इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
#2
पोको C3 (Poco C3)
पोको के किफायती स्मार्टफोन C3 के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है।
मीडिएटेक हेलियो G35 प्रोसेसर से लैस इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरे की बात करें तो 6.53 इंच वाले इस स्मार्टफोन के बैक में 13MP, 2MP और 2MP का दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 5MP का कैमरा है।
#3
पोको M2 प्रो (Poco M2 Pro)
पोको M2 प्रो का 4GB और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 13,999 रुपये में और 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 14,999 रुपये में मिल रहा है।
6.67 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 48MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर और फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है।
#4
पोको M2 (Poco M2)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा पोको के M2 को अभी खरीदने पर भी ऑफर्स मिल रहे हैं।
इसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 6GB RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
मीडियाटेक हेलियो G80 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है।
इसके साथ ही इसमें 13MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।