26 जनवरी को लॉन्च होगा FAU-G गेम, जानिए इससे जुड़ी खास बातें
PUBG मोबाइल गेम पर भारत में बैन लगने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने FAU-G गेम की घोषणा की थी और तभी से इसका इंतजार हो रहा है। फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स या FAU-G गेम भारत में अगले सप्ताह गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को लॉन्च होगा। इस गेम को nCORE गेम्स ने तैयार किया है और ट्रेलर में गलवान एपिसोड की झलक देखने को मिल चुकी है। आइए गेम के बारे में पांच जरूरी बातें जानते हैं,
PUBG मोबाइल से तुलना नहीं
सितंबर, 2020 में PUBG मोबाइल पर बैन के बाद FAU-G की घोषणा करने के चलते माना जा रहा है कि यह PUBG मोबाइल की जगह लेगा, हालांकि ऐसा नहीं है। nCORE गेम्स के फाउंडर विशाल गोंडल ने खुद साफ किया है कि यह गेम पहले से तैयार किया जा रहा था और PUBG मोबाइल से इसकी तुलना नहीं की जानी चाहिए। FAU-G और PUBG मोबाइल के गेमप्ले में बहुत अंतर देखने को मिलेगा और ये एकदूसरे से अलग हैं।
बैटल रॉयल मोड नहीं, सिर्फ मल्टीप्लेयर मोड
PUBG मोबाइल और कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम्स की तरह FAU-G में बैटल रॉयल मोड नहीं होगा, जिसमें कई प्लेयर्स को एकसाथ खेलकर खुद को आखिर तक बचाना होता है। FAU-G में सेना के मिशन पूरे करने होंगे और कई एपिसोड्स का हिस्सा बनना होगा। हालांकि, इसमें मल्टीप्लेयर मोड अलग से देखने को मिल सकता है। गेम के ऑनलाइन मल्टीप्लेयर मोड में प्लेयर्स एकसाथ मिलकर मिशन को अंजाम दे सकेंगे।
गलवान घाटी से जुड़ा है पहला एपिसोड
गेम ने अपना पहला टीजर वीडियो कुछ सप्ताह पहले रिलीज किया था, जिसमें गलवान घाटी में भारतीय जवान दुश्मन से लड़ते दिखाए गए थे। दावा किया गया है कि यही गेम का पहला एपिसोड होगा। हाल ही में गेम का एंथम वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बंदूकों के साथ जवान जंग के मैदान में दिखाए गए हैं। प्लेयर्स FAU-G गेम को अलग-अलग एपिसोड्स में खेल पाएंगे और एक के बाद एक कई मिशन्स को अंजाम देंगे।
गेम में होगी आमने-सामने की लड़ाई
गेम के पहले टीजर में आमने-सामने की लड़ाई देखने को मिली थी, वहीं दूसरा टीजर असॉल्ट राइफल्स लेकर आया था। इसका मतलब है कि गेम में आमने-सामने की लड़ाई और मिली-वेपन्स महत्वपूर्ण होंगे। पहले टीजर में कैरेक्टर्स के हाथों में पास से लड़ाई करने वाले हथियार दिखे थे, हो सकता है कई गेमप्ले मोड इसमें दिए जाएं। मिशन के दौरान भी प्लेयर्स को अलग-अलग मोड्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप
FAU-G गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस दिसंबर, 2020 से शुरू हो चुके हैं। अगर आप चाहें तो गेम के गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पेज पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी ईमेल ID सबमिट करनी होगी। रजिस्ट्रेशन शुरू होने के पहले 24 घंटे में 10 लाख से ज्यादा प्लेयर्स ने खुद को रजिस्टर किया है। ऐसा करने पर गेम लॉन्च होते ही आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा।