फेसबुक और इंस्टाग्राम में मिलेगा फेसियल रिकग्निशन फीचर, मेटा ने की घोषणा
मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम में फेसियल रिकग्निशन फीचर को वापस लाने का फैसला किया है। यह तकनीक धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों की पहचान करने में मदद करेगी। कंपनी का कहना है कि अगर कोई विज्ञापन मशहूर हस्तियों की तस्वीरों का उपयोग करती है और उसे धोखाधड़ी का संदेह होता है, तो वह फेसियल रिकग्निशन का इस्तेमाल करेगी। अगर चेहरा मिलान करता है और विज्ञापन धोखाधड़ी साबित होता है, तो उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।
मशहूर हस्तियों के लिए उपलब्ध है फीचर
फेसबुक और इंस्टाग्राम में फेसियल रिकग्निशन तकनीक पहले मशहूर हस्तियों के लिए शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि आने वाले हफ्तों में और लोग इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे। मेटा की उपाध्यक्ष मोनिका बिकर्ट ने बताया कि यह तकनीक विज्ञापनों में धोखाधड़ी को पहचानने में मदद करेगी। इसके अलावा, मेटा एक 'वीडियो सेल्फी' विकल्प पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी पहचान साबित कर सकेंगे जब उनका अकाउंट लॉक हो जाता है।
प्रोफाइल फोटो के साथ काम करेगा फीचर
कंपनी ने कहा है कि यह नया टूल सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स की मदद नहीं करेगा, खासकर उन लोगों के लिए जिनके प्रोफाइल फोटो नहीं हैं। ऐसे यूजर्स को मेटा के अन्य अकाउंट रिकवरी विकल्पों का उपयोग करना पड़ेगा। बिकर्ट ने बताया कि नई प्रक्रिया से बुरे लोग सहायता उपकरणों का दुरुपयोग नहीं कर पाएंगे। मेटा का कहना है कि चेहरे के डाटा को तुरंत हटा दिया जाएगा और इसका उपयोग किसी अन्य काम के लिए नहीं होगा।
अगले साल दुनियाभर में होगा उपलब्ध
कंपनी नए चेहरे की पहचान उपकरण को वैकल्पिक बना रही है, लेकिन मशहूर हस्तियों को धोखाधड़ी विज्ञापनों से सुरक्षा के लिए इसे चुनना होगा। यह कदम गोपनीयता अधिवक्ताओं की आलोचना का सामना कर सकता है, खासकर मेटा के खराब इतिहास को देखते हुए। मेटा ने पहले फोटो-टैगिंग के लिए इसी तकनीक का उपयोग किया, लेकिन 2021 में इसे बंद कर दिया था। मेटा 2025 में इसे वैश्विक स्तर पर लागू करने की योजना बना रही है।