LOADING...
ईमेल पर सभी को मिलेगी इमोजी से प्रतिक्रिया, जानिए कैसे करेगी काम 
ईमेल पर सभी यूजर्स को इमोजी से प्रतिक्रिया देने की सुविधा मिलेगी

ईमेल पर सभी को मिलेगी इमोजी से प्रतिक्रिया, जानिए कैसे करेगी काम 

Jan 10, 2026
12:53 pm

क्या है खबर?

गूगल 9 फरवरी से अपने इमोजी रिएक्शन फीचर को पर्सनल जीमेल अकाउंट से सभी वर्कस्पेस यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से उपलब्ध करा रहा है। इस फीचर को 2 साल पहले पर्सनल अकाउंट्स के लिए पेश किया गया था। फिलहाल, फॉरवर्ड बटन के बगल में एक छोटे से स्माइली आइकन के पीछे छिपा हुआ है। इस आइकन पर क्लिक करने से कई इमोजी खुल जाते हैं, जिनका इस्तेमाल लिखित जवाब के बजाय किया जा सकता है।

प्रतिक्रिया 

ऐसे मिलेगी इमोजी से प्रतिक्रिया 

जब कोई जीमेल यूजर किसी ईमेल पर इमोजी से प्रतिक्रिया देता है तो प्राप्तकर्ता को ईमेल के नीचे और अपने इनबॉक्स में एक अपडेट के रूप में वह प्रतिक्रिया दिखाई देती है। अगर, प्राप्तकर्ता किसी अन्य ईमेल सेवा का उपयोग कर रहा है या उसने इमोजी प्रतिक्रियाओं को डिसेबल कर रखा है तो उसे 'आपने जीमेल के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है' लिखा हुआ मैसेज मिलेगा। इस तरह सभी लोग इन नई सुविधाओं के बारे में अपडेट रहेंगे।

फायदा 

प्रतिक्रिया से इन बातों की भी मिलेगी जानकारी 

जब आप इमोजी के जरिए प्रतिक्रिया देते हैं, तो प्राप्तकर्ता को पता चल जाएगा कि कितने लोगों ने मैसेज पर प्रतिक्रिया दी है और किस इमोजी का इस्तेमाल किया है। आप प्रत्येक प्रतिक्रिया पर माउस ले जाकर यह भी देख सकते हैं कि प्रतिक्रिया किसने दी है। हालांकि, गूगल ने स्पष्ट किया है कि यह विकल्प सभी ईमेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा, जिनमें ग्रुप ईमेल सूची में भेजे गए ईमेल या 20 से अधिक प्राप्तकर्ताओं वाले ईमेल शाामिल हैं।

Advertisement