
ई-स्पोर्ट्स स्टार कारेल एसेनब्रेनर 'ट्विस्टन' ने की आत्महत्या, 2020 में शुरू किया था करियर
क्या है खबर?
ई-स्पोर्ट्स स्टार कारेल एसेनब्रेनर (ट्विस्टन नाम से प्रसिद्ध) ने 19 वर्ष की उम्र में आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी एसेनब्रेनर के ई-स्पोर्ट्स संगठन 'टीम वाइटैलिटी' ने ट्विटर पर दी है।
आत्महत्या हत्या करने से पहले एसेनब्रेनर ने अपने आखिरी ट्वीट में 'गुड नाइट' लिखा था। इस ट्वीट को प्लेटफॉर्म पर 55 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
बता दें कि ई-स्पोर्ट्स स्टार लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे।
करियर
2020 में शुरू किया था करियर
एसेनब्रेनर ने 2020 में चेक टीम 'किंग्स ऑफ सोसनोव्का' के साथ अपने ई-स्पोर्ट्स करियर की शुरुआत की और पूरे यूरोप में विभिन्न वेलोरेंट टूर्नामेंट में भाग लिया।
2022 में उन्होंने फ्रांस की ई-स्पोर्ट्स संगठन 'टीम वाइटैलिटी' के साथ काम करना शुरू किया, जहां अपनी भूमिका अच्छे से निभाई।
ई-स्पोर्ट्स स्टार अतीत में अपने डिप्रेशन और खुद को नुकसान पहुंचाने के बारे में खुलकर बात करते रहे हैं। वह कुछ समय तक मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में भी भर्ती थे।