Page Loader
एलन मस्क के एक्स में फिर आई समस्या, यूजर्स को हुई दिक्कत 
एक्स पर इस महीने कई बार आउटेज की समस्या हुई है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एलन मस्क के एक्स में फिर आई समस्या, यूजर्स को हुई दिक्कत 

May 31, 2025
10:30 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक बार फिर आउटेज का शिकार हो गया। इस दौरान कई सुविधाओं ने ठीक से काम नहीं किया। भारतीय समयानुसार समस्या 31 मई को रात करीब 2 बजे के आस-पास सामने आई हैं। इस दौरान वेबसाइट और ऐप खुल रही थी, लेकिन कंटेंट लोड नहीं हो रहा था। यूजर्स ने तस्वीरें लोड नहीं होने, एक्समनी काम नहीं करने, टाइमलाइन खाली होने, पोस्ट पब्लिश नहीं होने और सर्च रिजल्ट नहीं आने जैसी समस्याएं रिपोर्ट की हैं।

समस्या 

आउटेज के दौरान ये आ रही थीं समस्या 

डाउनडिटेक्टर और अन्य प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की शिकायत के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 35,000 से ज्यादा यूजर्स ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में खराबी की शिकायत की। आउटेज में कुछ सुविधाएं या तो रुक-रुक कर काम कर रही थीं या मोबाइल ऐप पर काम कर रही थीं, लेकिन डेस्कटॉप पर नहीं। लोगों ने रिपोर्ट करना शुरू किया तो सर्विस चालू हो गई। एक्स डेवलपर API v2 में खराबी लंबे समय तक रही है।

ट्विटर पोस्ट

यूजर्स ने की समस्या की शिकायत 

फोकस 

एक्स में खराबी पर क्या बोले थे मस्क?

आउटेज की समस्या से जूझ रहे एक्स की व्यवस्था ठीक करने के लिए कंपनी के मालिक एलन मस्क ने पिछले दिनों इस पर पूरा ध्यान देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, "जैसा कि इस सप्ताह एक्स अपटाइम मुद्दों से स्पष्ट है, बड़े परिचालन सुधार किए जाने की आवश्यकता है। फेलओवर रिडंडेंसी को काम करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।" इसे देखते हुए उन्होंने सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे अपने व्यवसायों पर ध्यान देंगे।

समाधान 

ऐसे कर सकते हैं समस्या ठीक 

आउटेज के दौरान पोस्ट, रिप्लाई और डायरेक्ट मैसेज (DM) से संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। टाइमलाइन को फिर से लोड करने के लिए पेज/ऐप को रिफ्रेश करें। अगर, पोस्ट या रिप्लाई लोड नहीं होते हैं तो कुछ मिनट प्रतीक्षा कर फिर से प्रयास करें। DM भेजने में दिक्कत आ रही है तो ऐप/ब्राउजर को बंद कर फिर से खोलें और फिर प्रयास करें। ब्राउजर से अनावश्यक डाटा और ऐप से कैश फाइल डिलिट करना समस्या ठीक करता है।