Page Loader
एलन मस्क ने आरोपों को लेकर व्हाट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने दिया जवाब
एलन मस्क ने आरोपों को लेकर व्हाट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने दिया जवाब

एलन मस्क ने आरोपों को लेकर व्हाट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने दिया जवाब

May 28, 2024
03:17 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क लंबे समय से मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के नियमों पर सवाल खड़ा करते रहे हैं। एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में व्हाट्सऐप के बारे में टिप्पणी करते हुए मस्क ने लिखा, 'व्हाट्सऐप हर रात आपका डाटा का निर्यात करता है। कुछ लोग अभी भी इसे सुरक्षित मानते हैं।' अब व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने मैसेजिंग ऐप के बारे में मस्क की टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

बयान

कैथकार्ट ने क्या कहा?

कैथकार्ट ने आज (28 मई) मस्क की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरबपति की जानकारी "सही नहीं" है। उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि यूजर्स का डाटा हर रात व्हाट्सऐप पर नहीं भेजा जाता या 'निर्यात' नहीं किया जाता। मस्क के दावों का खंडन करते हुए, कैथकार्ट ने बताया कि व्हाट्सऐप सुरक्षा को गंभीरता से लेता है, यही वजह है कि यह यूजर्स के मैसेज को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करता है।

बयान

कैथकार्ट ने और क्या कहा?

कैथकार्ट ने जवाब देते हुए लिखा, 'कई लोगों ने पहले ही यह कहा है, यह सही नहीं है। हम सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं और इसीलिए हम आपके संदेशों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट करते हैं। वे हर रात हमें नहीं भेजे जाते या हमें निर्यात नहीं किए जाते।' उन्होंने आगे लिखा, 'यदि आप अपने संदेशों का बैकअप लेना चाहते हैं, तो आप अपने क्लाउड प्रदाता का उपयोग कर सकते हैं।'