Page Loader
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर टिटर क्यों रखा, क्या है इसका मतलब?
एलन मस्क ने ट्विटर के अंग्रेजी नाम से

एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर टिटर क्यों रखा, क्या है इसका मतलब?

लेखन रजनीश
Apr 10, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

एलन मस्क ट्विटर को बदलने में लगे हुए हैं और उन्होंने हालिया समय में इसमें कई बदलाव किए है। ताजा बदलाव उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर के साइनबोर्ड पर भी कर दिया है। नए बदलाव में मस्क ने ट्विटर के "W" अक्षर को हटा दिया है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि मस्क ट्विटर के "W" को पसंद नहीं करते। पहले "W" को छिपा दिया था और फिर इसे बैकग्राउंड के सफेद रंग में रंग दिया।

ट्विटर

"W" हटाने से ट्विटर बना 'टिटर'

ट्विटर के "W" अक्षर को हटाने से ये ट्विटर अब 'टिटर' बन गया। ऐसा लगता है कि मस्क हर तरह से ट्विटर को एक दम नया रूप देना चाहते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर के लोगो के रूप में फेमस हो चुकी नीली चिड़िया को बदलकर उसकी जगह डॉजकॉइन के 'डॉज' को ट्विटर का लोगो बना दिया था। हालांकि, लगभग 3 दिन बाद मस्क ने फिर से नीली चिड़िया को ही ट्विटर का लोगो बना दिया।

नाम

बीते साल अप्रैल में ही मस्क ने "W" हटाने का किया था सर्वे

टिटर के प्रति मस्क का लगाव कोई नई बात नहीं है। पिछले अप्रैल में मस्क ने पूछा था कि क्या ट्विटर में "W" अक्षर को हटा दिया जाना चाहिए। उनके इस सर्वे में सिर्फ 2 विकल्प 'हां' और 'बेशक' थे। इसी से ट्विटर के W अक्षर के प्रति मस्क की नापसंदगी पता चलती है। अब उस सर्वे के लगभग एक साल बाद उन्होंने ट्विटर को टिटर में बदलने के लिए कदम उठाया है।

मतलब

नए नाम का मतलब है छोटी या दबी हुई हंसी

'टिटर' का मतलब एक छोटी या दबी हुई हंसी होती है। अब सवाल ये उठता है कि मस्क अपनी कंपनी का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऐसा शब्द क्यों चुनेंगे? इसके मायने निकाले जा रहे हैं कि मस्क के टिटर का मतलब है कि वह अपने आलोचकों और निंदा करने वालों पर हंस रहे हैं। कंपनी के इस संभावित नए नाम को प्रचारित करने के लिए ट्विटर के CEO मस्क ने सबसे पहले ट्विटर हेडक्वार्टर के साइनबोर्ड को ही चुना।

तरीका

नाम से "W" हटाने में आई मुश्किल का मस्क ने निकाला उपाय

ट्विटर के नए नाम को लेकर यह भी सामने आया कि ऐसा हो सकता है कि जिस बिल्डिंग में ट्विटर हेडक्वार्टर है, उसके मालिक ट्विटर के नाम में हुए छेड़छाड़ से खुश नहीं थे। इसको लेकर मस्क ने ट्वीट किया, "हमारे लैंडलॉर्ड ने कहा कि कानूनी तौर पर ट्विटर के साइन को रखना जरूरी है और उसमें से "W" को नहीं हटाया जा सकता है, तो हमने उसे बैकग्राउंड कलर से पेंट कर दिया। प्रॉब्लम सॉल्व।"

जानकारी

ट्विटर 2.O में कुछ भी संभव

मस्क ट्विटर का नाम बदलेंगे या फिर जैसा उनके बारे में चर्चित है कि वो कुछ भी टाइम पास करते रहते हैं तो ये भी उसी का हिस्सा है। हालांकि, कहा जा रहा है कि मस्क के ट्विटर 2.O में कुछ भी संभव है।