पृथ्वी के सामने सक्रिय सनस्पॉट में हुआ विस्फोट, उत्पन्न हो सकता है सोलर फ्लेयर
सूर्य पर मौजूद कई सनस्पॉट इन दिनों काफी अस्थिर हैं, जिनमें से कुछ में हाल ही में विस्फोट भी हुआ है। नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में पृथ्वी के सामने 7 सक्रिय सनस्पॉट हैं और उनमें से 2 में हाल ही में विस्फोट हुआ है। सनस्पॉट AR3409 और AR3403 में विस्फोट से सोलर फ्लेयर उत्पन्न हो सकता है, जो आज (21 अगस्त) पृथ्वी तक पहुंच सकता है।
M-श्रेणी सोलर फ्लेयर उत्पन्न होने की है संभावना
रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3409 और AR3403 में विस्फोट से C-श्रेणी सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की संभावना 99 प्रतिशत है। 15 प्रतिशत संभावना है कि इस विस्फोट से M-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न होगा और X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की संभावना केवल 1 प्रतिशत है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को X, M, C और B श्रेणियों में विभाजित किया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का फ्लेयर सबसे कमजोर होता है।
सोलर फ्लेयर से खतरा
सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने से दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इसके प्रभाव के कारण सौर तूफान के आने की भी संभावना होती है, जिसके प्रभाव से पावर ग्रिड के फेल होने की आशंका रहती है। इससे अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइटों को भी भारी नुकसान पहुंच सकता है, जिससे पृथ्वी पर मोबाइल फोन इंटरनेट और GPS जैसी संचार व्यवस्थाएं बाधित हो सकती हैं।