Page Loader
E3 गेम लॉन्च इवेंट को किया गया रद्द, 4 साल बाद होना था ऑफलाइन आयोजन
E3 2023 इवेंट 13 जून से 16 जून तक चलने वाला था (तस्वीर: ट्विटर/@JakeSucky)

E3 गेम लॉन्च इवेंट को किया गया रद्द, 4 साल बाद होना था ऑफलाइन आयोजन

Mar 31, 2023
11:37 am

क्या है खबर?

इलेक्ट्रॉनिक एंटरटेनमेंट एक्सपो (E3) गेम लॉन्च इवेंट को इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा। यह आयोजन लॉस एंजिल्स में 13 जून से 16 जून तक चलने वाला था। यूबिसोफ्ट, माइक्रोसॉफ्ट और निन्टेंडो जैसे वीडियो गेम के दिग्गजों द्वारा इस आयोजन से हटने के बाद आयोजकों द्वारा इवेंट को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इनमें से अधिकतर कंपनियां उसी तारीख के आसपास अपने खुद के लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही हैं।

इवेंट

E3 इवेंट क्या है?

E3 वीडियो गेम इंडस्ट्री के लिए एक वार्षिक व्यापार कार्यक्रम है। यह इवेंट आमतौर पर लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में आयोजित किया जाता है और गेमिंग हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज के लॉन्च के लिए जाना जाता है। इवेंट में गेम इंडस्ट्री के प्रोफेशनल और गेम के प्रति उत्साही लोगों के लिए घोषणाएं, हैंड्स-ऑन डेमो जैसे अवसर शामिल होते हैं। 2019 के बाद से यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा था और इस साल इसका ऑफलाइन आयोजन होने वाला था।