
बेहतर गेमिंग के लिए स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें ये बूस्टर ऐप्स, मिलेगा दोगुना मजा
क्या है खबर?
मोबाइल गेमिंग का चलन हर साल काफी तेज़ी से बढ़ रहा है, क्योंकि अब टाइम पास के अलावा यह कमाई का भी जरिया बन गया है।
कई ऐसे ऑनलाइन गेम हैं, जो यूजर्स को अच्छा खासा पैसा देते हैं। इसके लिए यूजर्स के पास एक बेहतरीन स्मार्टफोन होना चाहिए, ताकि परफॉर्मेंस अच्छा हो।
हालांकि, परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए प्ले स्टोर पर कई ऐसी बूस्टर ऐप्स हैं, जो आपके फोन को स्मूथ बनाती हैं।
जानकारी
क्या होता है बूस्टर ऐप्स का काम?
एंड्रॉयड यूजर्स के साथ कई बार ऐसा होता है कि उनका फोन हैंग की स्थिति में आ जाता है और धीरे काम करने लगता है। ऐसे में आप बूस्टर ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
इन ऐप्स का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि जब भी कोई समस्या आए तो आप इनके टूल्स से कैश क्लियर करते हुए अपने स्मार्टफोन को तरोताजा बनाए रख सकते हैं।
इसके अलावा यह ऐप्स फोन की स्पीड बढ़ाने भी सहायक होते हैं।
#1, #2
गेम बूस्टर और नोक्स क्लीन ऐप
गेम बूस्टर ऐप स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बस एक क्लिक पर बूस्ट करता है। इस ऐप की मदद से आप फोन की रैम और CPU को कंट्रोल कर सकते हैं, ताकि गेमिंग के दौरान किसी तरह की समस्या न हो।
नोक्स क्लीनर ऐप में जंक क्लीनर, मेमरी क्लीनर, ऐड क्लीनर जैसे टूल्स शामिल हैं, जिनकी मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जाता है।
गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप पांच करोड़ से अधिक बार डाउनलोडेड है।
#3, #4
डॉक्टर बूस्ट और DU स्पीड बूस्टर ऐप
डॉक्टर बूस्ट ऐप का डायरेक्ट बूस्ट और स्मार्ट बूस्टर फीचर फोन के गेमिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। इस ऐप को प्ले स्टोर से एक के अधिक बार डाउनलोड किया गया है।
DU स्पीड बूस्टर ऐप के जरिए फोन की रैम को क्लीन किया जाता है। इस ऐप की मदद से आपके एंड्रॉयड फोन को तेज, बड़ी बैटरी लाइफ, बेहतर स्थिति और स्थिरता के साथ स्मूथ बनाता है। यह एक पावर पैक्ड एप्लिकेशन है।
#5
स्मार्ट बूस्टर-फ्री क्लीनर
यह ऐप फोन के परफॉर्मेंस के साथ रैम को भी पावरफुल बनाता है। अगर आपके फोन में 2GB रैम है, तो ये ऐप फोन की काफी मदद कर सकता है।
यह एक टैप पर फोन की रैम में मौजूद केश फाइल को क्लिन कर देता है। इसके लिए यह ऐप आपसे परमिशन मांगेगा, जिसके बाद फोन क्लिन हो जाएगा और उसकी परफॉर्मेंस को पहले से ज्यादा बेहतर बना देगा।