LOADING...
डिस्कार्ड यूजर्स अब डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर कमा सकेंगे पैसा, कंपनी जल्द पेश करेगी फीचर
कंपनी आने वाले महीनों में फीचर का प्रयोग शुरू सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

डिस्कार्ड यूजर्स अब डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर कमा सकेंगे पैसा, कंपनी जल्द पेश करेगी फीचर

Jun 21, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डिस्कार्ड अपने यूजर्स को पैसा कमाने का एक नया तरीका प्रदान करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, डिस्कार्ड क्रिएटर्स को डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर अपनी कम्युनिटी से पैसा कमाने का तरीका देना चाहती है। इन डिजिटल प्रोडक्ट में डाउनलोडेबल ​​रेसिपी ईबुक, गेमिंग गाइड या डिजिटल वॉलपेपर जैसी चीजें हो सकती हैं। कंपनी आने वाले महीनों में इसका प्रयोग शुरू सकती है और उसके बाद जल्द से जल्द इसे क्रिएटर्स के लिए पेश कर सकती है।

सर्वर

डिस्कार्ड के सब्सक्रिप्शन सर्वर से जोड़ा गया सर्वर शॉप 

नए सर्वर शॉप को डिस्कॉर्ड के सर्वर सब्सक्रिप्शन से क्रिएटर्स के लिए उनके सर्वर को मोनेटाइज करने के लिए जोड़ा गया है। इस फीचर के आने से डिस्कार्ड के क्रिएटर्स को पैसा कमाने का एक बेहतर तरीका मिल जाएगा। इसके साथ ही डिस्कार्ड पर सक्रिय नहीं रहने वाले यूजर्स की रूचि भी इस प्लेटफार्म को लेकर बढ़ेगी, क्योंकि कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए हर रोज नए नए फीचर्स को जोड़ रही हैं।