सैमसंग की गैलेक्सी टैब A और S सीरीज में प्रमुख अंतर क्या है?
सैमसंग ने बीते कुछ सालों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही स्तर पर काफी बेहतरीन टैबलेट लॉन्च किए हैं। अपने गैलेक्सी फोन की तरह ही सैमसंग अपने टैबलेट को भी A सीरीज और S सीरीज में पेश करती है। सैमसंग ने हाई-एंड और प्रीमियम टैबलेट को हमेशा S सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जबकि A सीरीज के टैब को मिडरेंज या बजट रेंज में लॉन्च किया जाता है। जान लेतें है इन A और S सीरीज का अंतर।
टैब A और S सीरीज में कीमत है सबसे बड़ा अंतर
सैमसंग के इन दोनों सीरीज के टैबलेट में सबसे बड़ा अंतर इनकी कीमत का है। A सीरीज के टैबलेट की कीमत कम होती है, जबकि गैलेक्सी टैब S सीरीज महंगे होते हैं। उदाहरण के तौर पर लेटेस्ट गैलेक्सी A8 टैब की शुरुआती कीमत लगभग 18,000 रुपये है और टैब S8 की कीमत लगभग 50,000 रुपये से शुरू होती है। गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा के लिए लगभग 90,000 रुपये देने होंगे।
प्रीमियम होते हैं S सीरीज के टैबलेट
गैलेक्सी टैब S सीरीज के यूजर्स को अधिक प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल हार्डवेयर, मेटल फ्रेम, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ ही ज्यादा प्रीमियम टैबलेट मिलता है। इनमें पतले बेजल्स, हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ ही एमोलेड स्क्रीन मिलती है। टैब A सीरीज में S सीरीज की ये सुविधाएं नहीं हैं। टैब A8 में अभी भी LCD स्क्रीन दी जा रही है, जो वेब ब्राउजिंग के लिए तो ठीक है, लेकिन वीडियो कंटेंट देखने के लिए उतनी अच्छी नहीं है।
A सीरीज में नहीं दिए जाते S-पेन और फ्लैगशिप प्रोसेसर
गैलेक्सी A-सीरीज में कम रैम और स्टोरेज के साथ धीमी चार्जिंग और छोटी बैटरी दी जाती है। इनमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी नहीं दिए जाते हैं। इनमें गैलेक्सी S-सीरीज टैबलेट के साथ दिया जाने वाला S-पेन भी नहीं दिया जाता है। हार्डवेयर के मामले में S सीरीज में क्वालकॉम के फ्लैगशिप सीरीज के प्रोसेसर दिए जाते हैं। इधर A सीरीज में यूनिसोक और मीडियाटेक के हेलियो चिपसेट दिए जा रहे हैं।
A सीरीज में गेमिंग और भारी ग्राफिक्स वाले काम संभव नहीं
कमजोर प्रोसेसर, लो क्वालिटी की स्क्रीन और अन्य फीचर्स की कमी के चलते A सीरीज के टैब से गेमिंग नहीं की जा सकती है और इन पर ज्यादा ग्राफिक्स वाले ऐप भी नहीं चलाए जा सकते हैं। गैलेक्सी S सीरीज के टैब में गेमिंग के साथ ही भारी ग्राफिक्स वाले काम के साथ ही वीडियो और फोटो एडिटिंग के काम भी किए जा सकते हैं। S सीरीज टैबलेट के लिए कंपनी की-बोर्ड सहित अन्य एसेसरीज भी बनाती है।