काला या सफेद दिख रहा है ट्विटर का डार्क ब्लू मोड, कंपनी ने बताई वजह
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इन दिनों यूजर्स को एक नई दिक्कत आ रही है और डार्क मोड से डिफॉल्ट में स्विच करने पर यूजर्स की स्क्रीन पूरी तरह सफेद हो जाती है। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने जानबूझकर डार्क ब्लू थीम की जगह ब्लैक कलर इस्तेमाल करने की शुरुआती की है। यह कंपनी के अगले अपडेट की शुरुआत है, जिसके बाद ट्विटर वेबसाइट यूजर्स के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से डार्क और लाइट मोड में कंटेंट दिखाएगी।
ऐसे मिलेगा डार्क ब्लू बैकग्राउंड
अगर आपको ट्विटर का नीले रंग का बैकग्राउंड पसंद है, तो इसे वापस पाने के लिए वेबसाइट की डिस्प्ले सेटिंग्स में जाना होगा और यहां डिम मोड चुनना पड़ेगा। यहां यूजर्स को डिम मोड के अलावा इंकी ब्लैक लाइट्स आउट या ब्राइट डिफॉल्ट का विकल्प मिलेगा। एक बार डिस्प्ले का मोड चुनने के बाद वेबसाइट यूजर्स की पसंद याद रखेगी। फिलहाल डार्क मोड से जुड़ी दिक्कत नए अपडेट को पुश करने के चलते आ रही है।
फिलहाल काले या सफेद रंग का विकल्प
कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि डार्क मोड से वापस आने पर उन्हें डिफॉल्ट सफेद बैकग्राउंड दिक रहा है। हालांकि, रिपोर्ट में ट्विटर कर्मचारियों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक बग की वजह से हो रहा है, ऐसे में जल्द ही माइक्रोब्लॉगिंग साइट अपडेट अपडेट देकर इसे फिक्स कर सकती है। अभी यूजर्स को सीधे मोड स्विच करने में कुछ दिन और दिक्कत आ सकती है।
इस साल आएंगे कई नए फीचर्स
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर साल 2021 में कई नए फीचर्स आने वाले हैं और कंपनी ने इनका रोलआउट शुरू कर दिया है। ट्विटर यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा फ्लीट्स फीचर लंबे वक्त से दे रही है। इसके अलावा यूजर्स को बोलकर ट्वीट करने का विकल्प भी दिया गया है और वे 20 सेकेंड्स तक की रिकॉर्डिंग्स ट्वीट कर सकते हैं। कंपनी अपनी ऐप और वेबसाइट के यूजर इंटरफेस में कई बदलाव करने वाली है।
फेक न्यूज से लड़ने की चुनौती
बाकी सोशल मीडिया साइट्स की तरह ट्विटर पर भी ढेरों फोटोशॉप की गईं तस्वीरें और फेक न्यूज से जुड़े ट्वीट्स किए जाते हैं। इसके चलते प्लेटफॉर्म ने बीते दिनों कई अकाउंट्स को सस्पेंड तक किया है और कड़े कदम उठा रही है।