LOADING...
नोएडा: नौकरी का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने महिला से की लाखों की ठगी 
अपनी वित्तीय जानकारी को अनजान शख्स के साथ साझा ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नोएडा: नौकरी का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने महिला से की लाखों की ठगी 

May 21, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के नोएडा से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर एक महिला से 4.38 लाख रुपये की ठगी की। नोएडा के सेक्टर-61 में रहने वाली महिला को व्हाट्सऐप पर नौकरी वाला मैसेज मिला था। इस मैसेज में जालसाजों ने महिला को यूट्यूब पर विभिन्न ई-कॉमर्स साइटों के वीडियो को लाइक, शेयर और कमेंट करके पैसा कमाने का ऑफर दिया था।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

महिला नौकरी के लिए तैयार हो गई और जालसाजों ने उसे टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए कहा। महिला ने काम करना शुरू कर दिया और शुरुआती समय में काम के बदले जालसाजों ने उसे भुगतान भी किया। कुछ दिनों बाद जालसाजों ने महिला से कुछ पैसे मांगे और टास्क पूरा होने पर उसके बदले अधिक पैसे भुगतान करने का वादा किया। हालांकि, पैसे पाने के बाद जालसाजों ने महिला से अपना संपर्क हर जगह से खत्म कर दिया।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी लुभावने नौकरी ऑफर पर विश्वास नहीं करें। कहीं पर भी नौकरी शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी अनजान शख्स के साथ कोई वित्तीय लेनदेन ना करें और अधिक मुनाफा देने वाले किसी लुभावने योजना में निवेश ना करें। अपनी वित्तीय जानकारी को अनजान शख्स के साथ साझा ना करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।