
टास्क में फंसाकर ट्यूशन टीचर से जालसाजों ने की 2.98 लाख की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
हरियाणा के रोहतक से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है।
साइबर जालसाजों ने होटल की रेटिंग करके कमाई करने का झांसा देकर एक महिला ट्यूशन टीचर से 2.98 लाख रुपये की ठगी की है।
रिपोर्ट के अनुसार, रोहतक के सेक्टर-14 निवासी पायल खाटीयान को व्हाट्सऐप पर 21 सितंबर को एक अनजान नंबर से मैसेज आया।
इस मैसेज में जालसाज ने उनसे कहा की वह घर बैठे होटल को रेटिंग देकर अच्छी खासी कमाई कर सकती हैं।
झांसा
निवेश कर मुनाफा कमाने का दिया झांसा
जालसाजों ने महिला से कहा कि यह एक प्रीपेड टास्क होगा, जिसमें उन्हें कुछ पैसे का निवेश करना होगा और उसके बदले वह अधिक मुनाफा कमा सकेंगी।
लालच में आकर महिला ने 1,000 रुपये का निवेश करके काम करना शुरू किया, जिसके बदले उसे 1,620 रुपये वापस मिले।
इसके बाद जालसाजों ने महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। महिला ने अधिक मुनाफा कमाने के लिए कुल 2.98 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन उसे उसके पैसे वापस नहीं मिले।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी साझा भी ना करें।
नौकरी के बारे में अगर कोई अनजान व्यक्ति जानकारी देता है तो उस व्यक्ति के बारे में भी पड़ताल जरूर करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।