लखनऊ: साइबर जालसाजों ने युवक से की 13 लाख की ठगी, नौकरी का दिया था झांसा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 13 लाख रुपये की ठगी की है।
पुलिस से की गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसे व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर मैसेज आया, जिसमें जालसाजों ने मूवी रेटिंग की ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया।
काम शुरू करने के लिए जालसाजों में पीड़ित को टेलीग्राम पर जुड़ने के लिए कहा।
भरोसा
जालसाजों ने पहले जीता भरोसा
टेलीग्राम पर जुड़ने के बाद जालसाजों ने पीड़ित से कुछ मूवी की रेटिंग करने के लिए कहा।
रेटिंग के बाद उन्होंने पीड़ित से उसका बैंक अकाउंट डिटेल मांगा, जिसमें उसे 890 रुपये का कमीशन मिला।
विश्वास जीतने के बाद जालसाजों ने 6 अन्य बैंक अकाउंट्स का डिटेल पीड़ित से मांगा और उन अकाउंट्स 13.4 लाख रुपये निकाल लिए।
ठगी की बात सामने आने पर पीड़ित ने तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत की, जिसकी जांच चल रही है।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी जॉब को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में ठीक प्रकार से जांच जरूर करें।
किसी योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में पड़ताल करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।