
साइबर जालसाजों ने व्यक्ति से की 1.27 करोड़ की ठगी, फ्लैट बेच जमा किए थे पैसे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मध्य मुंबई में रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 1.27 करोड़ रुपये की ठगी की है।
पीड़ित ने हाल ही में 1.27 करोड़ रुपये में अपना पुराना फ्लैट बेचा था और नए फ्लैट में निवेश करना चाहता था।
पुलिस शिकायत के अनुसार, 9 फरवरी को पीड़ित को पार्ट-टाइम नौकरी के बारे में टेलीग्राम पर एक महिला का मैसेज मिला।
मैसेज में उसे फिल्मों और होटलों की रेटिंग कर पैसा कमाने का ऑफर दिया गया।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
पीड़ित व्यक्ति ने शुरू में एक होटल रेटिंग देकर 7,000 रुपये कमाए। भरोसा जीतने के बाद जालसाजों ने व्यक्ति से उसके बैंक अकाउंट डिटेल की मांग की।
कुछ दिन जालसाजों ने और अधिक मुनाफा कमाने के लिए 10,000 रुपये निवेश करने के लिए कहा, जिसका उन्हें मुनाफा भी मिला।
आगे चलकर जालसाजों ने पीड़ित को और निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया धीरे-धीरे करके उन्होंने 1.27 करोड़ रुपये का निवेश किया है, लेकिन वह पैसे उन्हें वापस नहीं मिले।
बचाव
साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए वाले किसी भी योजना में निवेश करने से पहले संबंधित कंपनी और उसके काम करने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
कभी भी साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।