Page Loader
साइबर अपराधियों ने ज्वैलर्स से ठगे 1.14 करोड़ रुपये, जानिए क्या अपनाया नया तरीका 
साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है (तस्वीर: फ्रीपिक)

साइबर अपराधियों ने ज्वैलर्स से ठगे 1.14 करोड़ रुपये, जानिए क्या अपनाया नया तरीका 

Aug 03, 2024
06:28 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब बिहार के पटना में सोने-चांदी के आभूषण के 3 कारोबारियों के साथ साइबर अपराध का एक अलग तरह का मामला सामने आया है। ठगी करने वालों ने ज्वैलर्स को न तो वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा और न ही कोई लिंक शेयर किया। इसके बावजूद जालसाजों ने उन्हें 1.14 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कहां हुई 

ग्राहक बनकर गए ज्वैलर्स के पास 

साइबर जालसाजों ने पटना के कंकड़बाग, हथुआ मार्केट और औबेली रोड पर 3 ज्वैलर्स को फर्जी डॉक्यूमेंट्स और RTGS के जरिए शिकार बनाया। इसके लिए उनके 2 साथी ग्राहक बनकर एक ज्वैलर की दुकान पर 40 लाख रुपये के आभूषण पसंद कर 2 लाख रुपये नकद दे दिए। बकाया 38 लाख रुपये का भुगतान अगले दिन RTGS करने को कहा। दूसरे दिन ज्वैलर को फोन पर RTGS से बकाया भुगतान खाते में किए जाने की सूचना दी।

राशि फ्रीज 

ज्वैलर्स के खातों में राशि हुई फ्रीज

ज्वैलर ने बैंक खाते की जांच की तो 38 लाख रुपए जमा होने की पुष्टि भी हो गई। इसके बाद जालसाज दुकान पर पहुंचे और 40 लाख रुपए के गहने लेकर चले गए। कुछ घंटों बाद पुलिस ने उन्हें कॉल करके बताया कि खाते में भेजी गई राशि साइबर फ्रॉड के लिए चुराई गई थी। इसलिए, फ्रीज कर दी है। साइबर अपराधियों की ओर से ज्वैलर्स को दिए गए आधार कार्ड और पैन कार्ड भी जांच में फर्जी निकले हैं।