LOADING...
काउंटर स्ट्राइक 2 गेम स्टीम पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड 
काउंटर स्ट्राइक 2 गेम का डाउनलोड साइज लगभग 28GB है (तस्वीर: वाल्व)

काउंटर स्ट्राइक 2 गेम स्टीम पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड 

Sep 28, 2023
05:36 pm

क्या है खबर?

गेम निर्माता कंपनी वाल्व ने अपने काउंटर स्ट्राइक 2 गेम को स्टीम पर सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है। यह नया गेम लोकप्रिय और करीब एक दशक पुराने टेक्टिकल FPS गेम काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव (CS:GO) का उत्तराधिकारी है। सबसे अच्छी बात है कि यह सभी CS:GO खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क अपग्रेड के रूप में उपलब्ध है। काउंटर स्ट्राइक 2 कंपनी के नए सोर्स 2 इंजन पर आधारित है और कई अपग्रेड और सुधार लाता है।

तरीका

काउंटर स्ट्राइक 2 गेम कैसे डाउनलोड करें? 

काउंटर-स्ट्राइक 2, CS:GO का सीधा उत्तराधिकारी है, इसलिए यदि आपके कंप्यूटर पर पहले से ही CS:GO इंस्टॉल है, तो आप इसे अपनी स्टीम लाइब्रेरी में काउंटर-स्ट्राइक 2 में बदला हुआ देखेंगे। आप केवल लाइब्रेरी लिस्टिंग पर जाएं और आगे बढ़ने के लिए 'इंस्टॉल' बटन पर क्लिक करें। नए खिलाड़ी स्टीम एप्लिकेशन में 'काउंटर-स्ट्राइक 2' सर्च कर सकते हैं या डाउनलोड करने के लिए प्रोडक्ट पेज पर जा सकते हैं। गेम का डाउनलोड साइज लगभग 28GB है।

खासियत

पैसे देकर स्किन खरीद सकते हैं यूजर्स

यह CS:GO की तरह ही एक फ्री-टू-प्ले गेम है, लेकिन यूजर्स कुछ पैसा खर्च कर अपनी इन्वेंट्री में अलग-अलग स्किन पा सकते हैं। यूजर्स सारी CS:GO इन्वेंट्री बिल्कुल मुफ्त में काउंटर-स्ट्राइक 2 में चली जाएंगी। इस गेम को खेलने के लिए आपके कंप्यूटर में इंटेल कोर i5 750 या उससे शक्तिशाली प्रोसेसर, 8GB रैम और 85GB स्टोरेज होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको डायरेक्ट-X वर्जन 11 और विंडोज 10 या विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की भी जरूरत पड़ेगी।