कॉग्निजेंट ने इंफोसिस पर लगाया डाटा चोरी का आरोप, जानिए क्या है मामला
अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी कॉग्निजेंट की सहायक कंपनी ट्राईजेटो ने भारतीय टेक दिग्गज इंफोसिस के खिलाफ टेक्सास संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है। ट्राईजेटो ने आरोप लगाया है कि इंफोसिस ने कॉग्निजेंट हेल्थकेयर इंश्योरेंस सॉफ्टवेयर के सीक्रेट्स को चुराया है। मुकदमे में दावा किया गया है कि इंफोसिस ने प्रतिस्पर्धी उत्पाद विकसित करने के लिए अवैध रूप से कॉग्निजेंट के डाटाबेस तक पहुंच बनाई। इसको लेकर भारतीय कंपनी ने आरोपों का खंडन किया है।
इंफोसिस ने आरोपों का किया खंड़न
कॉग्निजेंट के लिए इस सॉफ्टवेयर को उसकी सहायक कंपनी ट्राइजेटो द्वारा विकसित किया गया है। इसमें फेसेट्स और QNXT प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिनका उपयोग व्यापक रूप से स्वास्थ्य बीमा कंपनियों द्वारा प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए किया जाता है। मुकदमे के अनुसार, इंफोसिस ने ट्राइजेटो के डाटा का पुन: उपयोग करते हुए 'टेस्ट केस फॉर फेसेट्स' नामक एक प्रतिस्पर्धी उत्पाद बनाने के लिए उसके सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग किया। साथ ही QNXT से डाटा निकालने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया।
आरोपों पर इंफोसिस ने दिया यह जवाब
कॉग्निजेंट ने इंफोसिस द्वारा उसे आर्थिक नुकसान पहुंचाने और उसकी जानकारी का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग की है। दूसरी तरफ इंफोसिस के प्रवक्ता ने कहा, "हम मुकदमे से अवगत है, सभी आरोपों से इनकार करते हैं और अदालत में अपना बचाव करेंगे।" बता दें, यह कानूनी कार्रवाई दोनों कंपनियों के बीच बढ़े तनाव को दर्शाती है। एक सप्ताह पहले कॉग्निजेंट ने इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी राजेश वारियर को अपना नया प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया था।