Page Loader
सनस्पॉट AR3429 में हुआ विस्फोट, कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सौर तूफान को 5 श्रेणियों में बांटा गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

सनस्पॉट AR3429 में हुआ विस्फोट, कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

Sep 16, 2023
10:18 am

क्या है खबर?

सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद एक सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ कोरोनल मास इलेक्शन (CME) क्लाउड तेजी से हमारे ग्रह की तरफ बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3429 में पहला विस्फोट आज (16 सितंबर) सुबह 04:18 बजे हुआ, जबकि दूसरा विस्फोट सुबह 06:39 बजे हुआ। इन दोनों विस्फोट की तीव्रता क्रमशः M.173 और M2.92 मापी गई है। इस विस्फोट से उत्पन्न हुआ CME कल (17 सितंबर) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है।

आशंका

पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

यह CME क्लाउड अगर कल पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है तो पृथ्वी पर कल ही एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है। बता दें कि सनस्पॉट में विस्फोट से आज सुबह कुछ समय के लिए प्रशांत महासागर क्षेत्र में शॉर्टवेब रेडियो ब्लैकआउट हुआ। इस ब्लैकआउट से शॉर्टवेव रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करने वाले ड्रोन पायलट, नाविक, शौकिया रेडियो ऑपरेटर और आपातकालीन सेवाओं में काम करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा।

खतरा

सौर तूफान से क्या खतरा?

सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1 श्रेणी का सौर तूफान सबसे हल्का और G5 श्रेणी का सौर तूफान सबसे शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं और मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर इससे पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंच सकता है।