
अमेरिका: ऐपल को लाखों डॉलर का चूना लगाने वाले चीनी छात्र को तीन साल की सजा
क्या है खबर?
दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल से धोखाधड़ी के मामलें अमेरिका की एक अदालत ने चीन के एक छात्र को तीन साल और एक महीने की सजा सुनाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वान जियांग नामक इस छात्र ने लगभग एक मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी की है।
कहा जा रहा है कि आरोपी छात्र को सजा पूरी होेने के बाद वापस चीन भेजा जाएगा।
आइये, इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
ऐसे लगाया ऐपल को चूना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक, क्वान अपने दोस्त येंगयेंग झोऊ के साथ मिलकर चीन से हजारों की संख्या में नकली आईफोन अमेरिका लाते थे।
इन फोन को वो अमेेरिका में ऐपल के सेंटर पर भेजते थे। उनकी शिकायत होती थी कि ये आईफोन काम नहीं कर रहे।
इसके बदले में ऐपल क्वान को असली फोन दे देती, जिसे वो वापस चीन भेज देते थे। क्वान इस काम में अब तक लगभग 28 लाख रुपये कमा चुके थे।
नुकसान
ऐपल को हुआ इतना नुकसान
ऐपल इन दोनों को अभी तक 1,493 नकली यूनिट के बदले असली आईफोन दे चुकी है।
कंपनी को इस कारण हर आईफोन के पीछे 600 डॉलर (लगभग 42,500 रुपये) का नुकसान हुआ है।
ऐपल का यह नुकसान और बड़ा हो सकता था, अगर कंपनी सारे आईफोन को बदलकर देती। कंपनी ने 1,576 नकली आईफोन को यह कहकर लौटा दिया कि इनमें छेड़छाड़ की गई है।
अगर कंपनी इन्हें भी बदलती तो नुकसान दोगुना हो सकता था।
सवाल
क्या ऐपल नकली आईफोन पहचान नहीं पाई?
जब कंपनी के अधिकारियों से इस बारे में पूछा गया कि क्या ऐपल असली और नकली आईफोन की पहचान करने में असफल क्यों रही तो उन्होंने बताया कि कई बार ऐसे आईफोन केयर सेंटर में पहुंचते हैं, जिनकी बैटरी डेड होती है। ऐसे में उन्हें ऑन करके चेक नहीं किया जा सकता।
इस वजह से कंपनी इन नकली आईफोन की पहचान नहीं कर पाई और बड़े नुकसान का सामना कर रही है।