Page Loader
बोट एयरडोप्स 161 प्रो भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
बोट एयरडोप्स 161 प्रो की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी (तस्वीर: बोट)

बोट एयरडोप्स 161 प्रो भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Jul 22, 2023
03:49 pm

क्या है खबर?

ऑडियो डिवाइस बनाने वाली कंपनी बोट ने भारतीय बाजार में बोट एयरडोप्स 161 प्रो नामक एक नया ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन लॉन्च किया है। इस ऑडियो डिवाइस की कीमत 999 रुपये है और यह स्लीक ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और ग्रीन सियान रंगों में पेश किया गया है। TWS ईयरफोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। आप इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सेकेंगे।

फीचर्स

बोट एयरडोप्स 161 प्रो के फीचर्स

बोट एयरडोप्स 161 प्रो में स्टेम और एंगल्ड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन है। डिवाइस 10mm ड्राइवर से लैस है और इसके बड्स कॉल पर स्पष्ट गुणवत्ता के लिए डुअल माइक और ENx तकनीक के साथ आते हैं। इसमें 380mAh की बैटरी है, जो 50 घंटे तक बैकअप दे सकती है। प्रत्येक ईयरबड 35mAh सेल है। ईयरबड IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट हैं। यूजर्स स्टेम पर टैप करके कई काम कर सकते हैं।