ब्लूस्काई ने पेश किया 'ट्रेंडिंग टॉपिक्स' फीचर, सभी देशों में है उपलब्ध
एक्स के प्रतिद्वंद्वी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई ने नया 'ट्रेंडिंग टॉपिक्स' फीचर लॉन्च किया है, जो अभी बीटा परीक्षण में है। यह फीचर डेस्कटॉप पर दाएं साइडबार में और मोबाइल ऐप में सर्च बटन के जरिए देखा जा सकता है। प्लेटफॉर्म के 2.5 करोड़ यूजर्स आज से ही इस फीचर को आजमा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि यह शुरुआती वर्जन है और इसे आगे और बेहतर किया जाएगा।
केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है यह फीचर
ब्लूस्काई का नया ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर फिलहाल सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध है। अगर यूजर इसे बंद करना चाहें, तो सेटिंग में जाकर 'एक्टिव ट्रेंडिंग टॉपिक्स' विकल्प को अचयनित कर सकते हैं। इस फीचर में म्यूट किए गए शब्द या वाक्य ट्रेंडिंग टॉपिक्स में नहीं दिखेंगे। गौरतलब है कि ब्लूस्काई के तीसरे पक्ष के क्लाइंट ग्रेस्काई ने यह फीचर पहले ही जोड़ा था। कंपनी भविष्य में इस फीचर को और बेहतर बनाने की योजना बना रही है।
सभी देशों में उपलब्ध है फीचर
ब्लूस्काई ने अपना ट्रेंडिंग टॉपिक्स फीचर सभी देशों में लॉन्च किया है, जबकि थ्रेड्स इसे केवल कुछ क्षेत्रों में उपलब्ध कराता है। थ्रेड्स ने मार्च में यह फीचर अमेरिका में और अक्टूबर में जापान में पेश किया। इसके विपरीत, ब्लूस्काई का फीचर वैश्विक स्तर पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह कदम दिखाता है कि ब्लूस्काई बिना किसी भौगोलिक प्रतिबंध के अपने यूजर्स को समान अनुभव देने की कोशिश कर रही है, जिससे इसका दायरा व्यापक हो गया है।