रेडमी नोट 11T प्रो स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट, देखें वीडियो
स्मार्टफोन में ब्लास्ट हो जाना हमेशा डरावना होता है। अगर कोई फोन का वही मॉडल इस्तेमाल कर रहा हो, तो यूजर्स के बीच भारी दहशत पैदा हो सकती है। हाल ही में चीन से एक घटना सामने आई है, जहां रेडमी नोट 11T प्रो (भारत में रेडमी K50i) स्मार्टफोन में ब्लास्ट हुआ है। पीयूष भास्कर नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।
ब्लास्ट से फोन की डिस्प्ले हुई चकनाचूर
शेयर किए गए वीडियो में रेडमी नोट 11T प्रो स्मार्टफोन की डिस्प्ले पूरी तरह से चकनाचूर दिख रही है। वीडियो में फोन का बैक कैमरा पिघला हुआ और डिस्प्ले से काफी दूर फैला हुआ नजर आ रहा है। ब्लास्ट ऐसा हुआ है कि फोन की बैटरी तक बाहर आ गई है। हालांकि, इस ब्लास्ट में किसी को भी चोट नहीं आई है। बता दें, ट्विट यूजर्स ने ब्लास्ट की वजह को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
यहां देखें जले हुए फोन का वीडियो
शाओमी ने अभी तक वीडियो का नहीं दिया जवाब
शाओमी कंपनी ने जले हुए फोन के वीडियो वाले ट्वीट का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। वीडियो से पता चलता है कि ये शायद बैटरी में विस्फोट हुआ है। इसके अलावा ब्लास्ट की और भी वजह हो सकती है, जिसमें कई कारण जैसे- मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, ज्यादा तापमान, थर्ड-पार्टी चार्जर का इस्तेमाल करना या फिर बैटरी के साथ छेड़छाड़ करना शामिल हो सकता है। हालांकि, रेडमी नोट 11T प्रो में आग लगने की सही वजह सामने नहीं आई है।
रेडमी नोट 11T प्रो में है 5,080mAh की बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी नोट 11T प्रो में पंच होल डिजाइन है। इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और रेजोल्यूशन 1080×2460 पिक्सल है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा फोन में 5,080mAh की बैटरी है।
शाओमी की गुणवत्ता पर फिर से उठे सवाल
पिछले कुछ सालों में शाओमी के मोबाइल्स में विस्फोट के बारे में कई खबरें सामने आई हैं। अभी कुछ दिन पहले ही रेडमी 6A के विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई थी। रेडमी नोट 11T प्रो में ब्लास्ट किस वजह से हुआ है, यह जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इस घटना ने शाओमी के प्रोडक्ट की सुरक्षा और गुणवत्ता फिर से एक बार सवालों के घेरे में है।
फोन को ब्लास्ट होने से कैसे रोकें?
स्मार्टफोन में आग लगने या ब्लास्ट के मामले वैसे तो आम नहीं हैं, लेकिन यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। कभी भी डिवाइस को उसके साथ दिए गए आधिकारिक चार्जर के अलावा थर्ड-पार्टी चार्जर से ना चार्ज करें। ध्यान रहे कि फोन ज्यादा गर्म ना हो या फिर किसी वजह से उसपर दबाव ना पड़े। इसके अलावा फोन खराब होने की स्थिति में हमेशा आधिकारिक सर्विस सेंटर से ही रिपेयर करवाना चाहिए। रातभर फोन को चार्ज न करें।