BGMI डिवेलपर क्राफ्टॉन ला रही है नया गेम मूनब्रेकर, जानें कैसा होगा गेमप्ले
ओपेन-वर्ल्ड गेम्स का ट्रेंड तेज हो रहा है और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) डिवेलपर क्राफ्टॉन इसका हिस्सा बनते हुए एक नया गेम लाने जा रही है। क्राफ्टॉन के नए गेम को 'मूनब्रेकर' नाम दिया गया है और हाल ही में इसकी पहली झलक दिखी है। यह गेम अगले कुछ महीनों में रिलीज किया जाएगा और इसे ब्रैंडेन सैंडरसन ने लिखा है। आइए इस नए गेमिंग टाइटल के बारे में ज्यादा जानते हैं।
टर्न-बेस्ड RPG साई-फाई गेम है मूनस्टार
सबनॉटिका (अननोन वर्ल्ड्स) तैयार करने वाले स्टूडियो की ओर से तैयार किया गया मूनब्रेकर एक टर्न-बेस्ड टेबलटॉप साई-फाई RPG (रोल प्लेइंग गेम) है। गेम्सकॉम के ओपनिंग नाइट लाइव शोकेस में पेश किया गया यह गेम प्लेयर्स को रीचेज नाम के छोटे सोलर सिस्टम में बैटल का मौका देगा। इस सोलर सिस्टम में चांद एक खास रिसोर्स सिंडर की मदद से उसके ऑर्बिट में टिका रहता है। सामने आया है कि यह साइंस-फिक्शन गेम लॉन्च के बाद कई अपग्रेड्स लेकर आएगा।
प्लेयर्स को मिलेगा गेम के मूनब्रेकर वर्ल्ड को समझने का मौका
गेम डिवेलपर ने कहा है कि प्लेयर्स को अगले कुछ सप्ताह में मूनब्रेकर गेम की दुनिया और इसके कैरेक्टर्स के बारे में समझने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए गेम के अर्ली ऐक्सेस लॉन्च से पहले कई ऑडियो ड्रामाज डिवेलपर की ओर से रिलीज किए जाएंगे। डिवेलपर अननोन वर्ल्ड्स ने कहा है कि मूनब्रेकर गेम के लिए XCOM, हार्टस्टोन और डंजन्स एंड ड्रैगन्स जैसे गेम्स से प्रेरणा ली गई है।
मूनब्रेकर में मिलेगा ऐसा गेमप्ले अनुभव
मूनब्रेकर गेम में प्लेयर्स को एक कैप्टन के साथ टीम बनानी होगी, जिसमें क्रू और असिस्ट्स भी शामिल होंगे। 10 यूनिट्स वाली इस टीम के साथ प्लेयर्स को समझदारी से उनके रिसोर्सेज चुनने होंगे और रोस्टर प्लान करते हुए मैप के हिस्सों का सही इस्तेमाल करना होगा। अगर प्लेयर्स दूसरों से टक्कर लेते हुए थक जाएं तो उन्हें ऑफलाइन चैलेंजेस भी दिए जाएंगे। वहीं, एक 'कॉर्गो रन' मोड में वे AI दुश्मनों से टकरा सकेंगे।
अपने फिगर्स और बैनर्स कस्टमाइज करने का विकल्प
टेबलटॉप RPG गम में प्लेयर्स को उनके मिनिएचर फिगर्स को मनपसंद रंग में पेंट करने का मौका मिलेगा। साथ ही वे दूसरे डिजिटल पेंटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हुए रोस्टर बैनर भी कस्टमाइज कर सकेंगे। संकेत मिले हैं कि गेम में अर्ली ऐक्सेस लॉन्च के दौरान 50 से ज्यादा यूनिट्स उपलब्ध हो सकती हैं। लॉन्च के बाद इसे लगातार अपग्रेड्स मिलेंगे और नए कैरेक्टर्स से लेकर मैप्स तक को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
अगले महीने होगा अर्ली ऐक्सेस लॉन्च
क्राफ्टॉन का मूनब्रेक गेम अगले महीने विंडोज PC और मैक यूजर्स के लिए स्टीम प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया जाएगा। इस गेम का अर्ली ऐक्सेस प्लेयर्स को 29 सितंबर से मिलने लगेगा, जिसके कुछ महीने बाद फाइनल वर्जन रिलीज होगा।