
ये हैं 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध तीन रियर कैमरे वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स
क्या है खबर?
आजकल कई शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं। उनमें बेहतरीन बैटरी के साथ-साथ दमदार प्रोसेसर और अच्छा कैमरा सेटअप दिया जा रहा है।
नया स्मार्टफोन खरीदते समय ग्राहक इस बात पर जरूर ध्यान देते हैं कि उसमें कितने कैमरे दिए गए हैं।
वर्तमान में भारतीय बाजार में चार-चार कैमरे वाले स्मार्टफोन्स आ रहे हैं। हालांकि, ये अधिक कीमत के होते हैं, लेकिन बाजार में 10,000 रुपये तक में भी तीन रियर कैमरे वाले अच्छे स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं।
#1
Realme Narzo 20A (रियलमी नार्जो 20A)
रियलमी नार्जो 20A 10,000 रुपये से कम में मिलने वाला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें पीछे की तरफ 2MP के प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ 2MP-2MP के अन्य दो सेंसर्स दिए गए हैं।
स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा लगा है।
नार्जो 20A में 3GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ 32GB और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसकी शुरुआती कीमत 9,190 रुपये है।
#2
सैमसंग गैलेक्सी M02s (Samsung Galaxy M02s)
इस लिस्ट में अगला नाम सैमसंग गैलेक्सी M02s का है। इसमें पीछे की तरफ तीन 13MP का प्राइमरी, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा लगा है। इसमें 720x1600 पिक्सल वाली 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले, 5,000mAH की बैटरी और क्वालकॉम SDM450 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें भी 3GB RAM के साथ 32GB और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज है।
इसकी शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है।
#3
रियलमी C12 (Realme C12)
रियलमी का एक और स्मार्टफोन C12 10,000 रुपये से कम में तीन कैमरों के साथ आता है।
6.52 HD+ की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में पीछे 13MP, 2MP और 2MP का कैमरा और आगे की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है।
इसमें मीडिएटेक हेलियो G35 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ-साथ 3GB RAM और 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।
इसकी कीमत 8,989 रुपये है।
#4
लावा Z4 (Lava Z4)
हाल ही में लॉन्च हुई लावा की Z सीरीज का Z4 भी इस लिस्ट में शामिल है।
इसमें पीछे की तरफ 13MP, 5MP और 2MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, आगे सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा लगा है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 की HD+ डिस्प्ल, 5,000mAh की बैटरी के अलावा मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके साथ ही यह 4GB RAM के साथ 64GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
इसकी कीमत 8,998 रुपये है।
#5
पोको C3 (POCO C3)
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अवाला इस लिस्ट में पोको C3 भी है।
इसमें कंपनी ने पीछे की तरफ 13MP, 2MP और 2MP और आगे 5MP का कैमरा दिया है।
6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी, 3GB RAM के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और मीडियाटेक हेलियो G35 प्रोसेसर है।
इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।
किफायती दाम में ये तीन कैमरे वाले अच्छे स्मार्टफोन्स हैं।