बाजार में उपलब्ध हैं 1,000 रुपये से कम के ये मोबाइल फोन्स, दिए गए कई फीचर्स
वैसे तो आजकल स्मार्टफोन्स का चलन है, लेकिन कुछ लोग आज भी मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें चलाने में उनको आसानी होती है। कई लोग सिर्फ बातचीत करने या ऑफिस और अपने व्यापार के काम के लिए मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं और अपनी जरूरत के लिए मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो नीचे बताए गए 1,000 रुपये से कम वाले बेहतरीन ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं।
कार्बन KX3 (Karbonn KX3)
भारतीय बाजार में 1,000 रुपये में कई अच्छे मोबाइल फोन्स मिलते हैं, जिनमें से एक कार्बन KX3 है। इसमें 1.8 इंच की डिस्प्ले है। इसके साथ ही यह 0.3 MP का कैमरा, 800mAH की बैटरी, 4MB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 4MB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें पावर सेविंग मोड, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑटो कॉल रिकॉर्डर, LED टॉर्च और वायरलेस FM जैसे सुविधाओं भी हैं। इसकी कीमत अमेजन पर 788 रुपये है।
लावा A1 (Lava A1
इस लिस्ट में अगला नाम लावा के A1 का है। इसमें भी कम दाम में कई फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अपने इस मोबाइल फोन में 128x160 पिक्सल वाली 1.8 इंच की डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही इसमें 32MB RAM के साथ-साथ 24MB का इंटरनल स्टोरेज, डुअल सिम स्लॉट, क्वालकॉम मीडियाटेक प्रोसेसर और 800mAH की बैटरी लगी है। अमेजन पर यह 898 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स X378 (Micromax X378)
कम दाम में अच्छा मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा रखने वाले माइक्रोमैक्स X378 पर विचार कर सकते हैं। यह डुअल सिम स्लॉट के साथ-साथ वायरलेस FM रेडियो, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें 0.3MP का कैमरा, 800mAh की बैटरी और 32MB RAM के साथ 32MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 1.8 इंच की डिस्प्ले वाले इस मोबाइल फोन की कीमत 848 रुपये है।
आईकॉल K3310 (iKall K3310)
1,000 रुपये से कम में अच्छे फीचर्स वाला मोबाइल फोन खरीदने की इच्छा रखने वाले आईकॉल K3310 खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी ने 1.8 इंच की डिस्प्ले, 32MB की RAM के साथ-साथ 64MB का स्टोरेज दिया है, जिसमें 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही इस मोबाइल फोन में 800mah की बैटरी, 0.3MP का कैमरा, बैटरी सेविंग पावर मोड, वायरलेस FM आदि सुविधाएं दी हैं। इसकी कीमत 709 रुपये है।
आईटेल IT2173 (Itel IT2173)
इस लिस्ट में ऊपर बताए गए मोबाइल फोन्स के अलावा आईटेल IT2173 भी शामिल है। इसमें कंपनी ने 32MB RAM के साथ-साथ 32MB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है आईटेल IT2173 में 1.8 इंच की डिस्प्ले, 0.3MP के कैमरे के साथ-साथ 1,000mah की बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें SC6531E प्रोसेसर दिया गया है। इसकी कीमत 879 रुपये है। ये सभी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं।