आईफोन 15 नहीं, लेकिन प्रीमियम फोन चाहिए तो मौजूद हैं ये विकल्प
आईफोन 15 एक बेहतरीन और प्रीमियम डिवाइस है। कैमरा, परफॉर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस के मामले में इसे टक्कर देने वाले एकाध ही मॉडल हैं। हालांकि, कई लोग इसकी महंगी कीमत, ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और लुक आदि कारणों से आईफोन को पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में बाजार में मौजूद उन अन्य विकल्पों के बारे में जान लेते हैं जो ऐपल के आईफोन 15 जैसा कैमरा, परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं और डिजाइन इससे अलग है।
सैमसंग गैलेक्सी S23
सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज का मुकाबला आईफोन से माना जाता है। कीमत, फीचर्स और क्वालिटी के मामले में ये आईफोन से कहीं से भी कम नहीं है। आईफोन 15 के विकल्प के तौर पर गैलेक्सी S23 का चुनाव किया जा सकता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच की बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले दी गई है और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है।
गूगल पिक्सल 7 प्रो
ऐपल जिस तरह आईफोन के लिए अपना खुद का प्रोसेसर इस्तेमाल करती है, इसी तरह गूगल अपने पिक्सल स्मार्टफोन के लिए अलग चिपसेट इस्तेमाल करती है। पिक्सल 7 प्रो में पावरफुल टेंसर G2 चिपसेट दिया गया है। इसमें दिया गया 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव प्रदान करता है। इसके कैमरे के लिए दिया गया अलग डिजाइन इसे अलग लुक प्रदान करता है। इसमें 6.7 इंच की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है।
वनप्लस 11
वनप्लस ने आईफोन, सैमसंग और गूगल से कम कीमत में प्रीमियम लुक और फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर इनके बीच में अपनी जगह बनाई है। आईफोन 15 के विकल्प के तौर पर वनप्लस 11 का चुनाव किया जा सकता है। परफॉर्मेंस की बात करें तो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह 16 GB तक रैम ऑप्शन के साथ आता है। यह 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और चार्जर बॉक्स के साथ ही मिलता है।
आईफोन 14
आईफोन 15 को यदि कोई सिर्फ इस वजह से नहीं खरीद रहा है कि उसकी कीमत महंगी है तो उनके लिए आईफोन 14 भी विकल्प हो सकता है। हालांकि, आईफोन 14 में टाइप-C चार्जिंग पोर्ट नहीं मिलेगा। आईफोन 15 और आईफोन 14 की कीमत में लगभग 15,000 रुपये का अंतर है। इसके अलावा लुक और डिजाइन के मामले में दोनों ही फोन लगभग समान दिखते हैं। आईफोन 14 को अभी अगले कुछ वर्षों तक iOS अपडेट भी मिलता रहेगा।