रोजाना 2GB डाटा वाले एयरटेल, वोडाफोन और जियो के ये प्लान्स हैं सबसे बेहतर
क्या है खबर?
आजकल सभी को हाईस्पीड इंटरनेट की जरूरत पड़ती है और यह जरूरत कोरोना काल में और भी अधिक बढ़ गई है, क्योंकि अभी इंटरनेट का अधिक इस्तेमाल हो रहा है।
कई लोगों के काम के लिए एक दिन में मिलने वाले 1GB या 1.5GB डाटा भी कम पड़ रहा है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो हमने आपके लिए यहां एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के रोजोना 2GB डाटा वाले सभी शानदार ऑफर बताए हैं।
आइए जानें।
जियो
जियो के कई प्लान में मिलता है 2GB डाटा
जियो के कई सारे ऐसे ऑफर हैं, जिसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ अन्य सुविधाएं भी मलती हैं।
जियो के 249 रुपये के प्लान में रोजाना 2GB डाटा के साथ-साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री SMS और दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 1,000 मिनट्स मिलते पूरे 28 दिनों के लिए मिलते हैं।
इसके अलावा जियो के अन्य दो प्लान्स और हैं, जिसमें 2GB डाटा के साथ अन्य चीजें मिलती हैं।
अन्य दो प्लान
जिओ के 444 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान
इसके 444 रुपये के प्लान में वैलेडिटी और अन्य नेटवर्क्स पर मिलने वाले मिनट्स को छोड़कर बाकी सारी सुविधाएं 249 रुपये वाले प्लान जैसी हैं। इसमें अन्य नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 2,000 मिनट्स मिलते हैं और इसकी वैलेडिटी 56 दिन है।
इनके अलावा जियो एक अन्य 599 रुपये का प्लान ऑफर करता है, जिसमें भी सभी सुविधाएं अन्य प्लान्स जैसी हैं। केवल अन्य नेटवर्क्स के लिए 3,000 मिनट्स और 84 दिन की वैलेडिटी अन्य से अलग है।
एयरटेल
एयरटेल में 298 रुपये के प्लान से होती है शुरूआत
रोजाना 2GB वाले डाटा प्लान में एयरटेल का सबसे पहला प्लान 298 रुपये का है।
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS फ्री मिलते हैं। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।
इसके अलावा इसके 349 रुपये के प्लान में भी सभी सुविधाएं 298 रुपये जैसी ही हैं। साथ ही इसमें फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसके 449 रुपये के प्लान में भी यह सब सुविधाएं है। हालांकि, इसकी वैलेडिटी 56 दिन है।
वोडाफोन आइडिया
वोडाफोन आइडिया के तीन प्लान में मिलता है रोजाना 2GB डाटा
वोडाफोन आइडिया भी रोजाना 2GB डाटा वाले तीन प्लान ऑफर कर रहा है, हालांकि अभी इनमें डबल डाटा मिल रहा है। इसका पहला प्लान 249 रुपये का है। इसमें 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।
449 रुपये वाले प्लान में भी सभी सुविधाएं 249 रुपये जैसी ही है। हालांकि, इसकी बैलेडिटी 65 दिन है। 699 रुपये के प्लान में भी सभी सुविधाएं अन्य दो प्लान्स जैसी है। इसकी वैलेडिटी 84 दिन है।