यह ख़ास हेल्मेट बाइक चलाते समय आपके सिर को रखेगा ठंडा, जानिए ख़ासियत
कोई भी वाहन चलाते समय सुरक्षा का ख़ास ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा आप हादसों के शिकार हो सकते हैं। दो पहिया वाहन चलाते समय ज़्यादा सुरक्षा की ज़रूरत होती है। इसलिए, कहा जाता है कि बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए। हालाँकि, हेल्मेट पहनकर बाइक चलाते समय गर्मी होती है, इसलिए ज़्यादातर लोग इसे लगाने से बचते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए एक ख़ास हेल्मेट बनाया गया है, जो बाइक चलाते समय सिर को ठंडा रखेगा।
इंजीनियर ने बनाया AC वाला हेल्मेट
जानकारी के अनुसार, बाइक चलाने वाले लोगों की इस परेशानी का हल बेंगलुरु के एक इंजीनियर ने निकाल लिया है। दरअसल, संदीप दहिया नाम के एक इंजीनियर ने एक ख़ास AC वाला हेल्मेट बनाया है, जिससे बाइक चलाते समय आपका सिर ठंडा रहेगा।
साढ़े चार साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर संदीप दहिया को यूज़र फ़्रेंडली उत्पाद बनाने का बहुत शौक़ है। उन्होंने इस ख़ास AC वाले हेल्मेट को बनाने के लिए अपने घर को गराज वर्कशॉप में बदल दिया और लगभग साढ़े चार साल में आठ अलग-अलग मॉडल डिज़ाइन किए। काफ़ी मेहनत के बाद आख़िरकार उन्हें एक परफ़ेक्ट AC हेल्मेट बनाने में सफलता मिल ही गई। उन्होंने इसे वातानुकूलित नाम दिया है।
बाइक की बैटरी से सप्लाई होने वाले DC पॉवर पर काम करता है हेल्मेट
यह AC हेल्मेट बाइक की बैटरी से सप्लाई होने वाले DC पॉवर (12 वोल्ट) पर काम करता है। हेल्मेट में कूलिंग इफ़ेक्ट के लिए अन्य किसी बाहरी ऊर्जा स्त्रोत की आवश्यकता नहीं होती है।
AC हेल्मेट के हैं दो हिस्से
इस ख़ास हेल्मेट का वजन लगभग 1.7 किलोग्राम है। वहीं, बाज़ार में मिलने वाले ज़्यादातर हेल्मेट का वजन 800 ग्राम से दो किलोग्राम तक होता है। इस AC हेल्मेट के दो हिस्से हैं। इसके एक हिस्से में रबर ट्यूब है, जो हेल्मेट के अंदर एयर सर्कुलेशन का काम करते हैं। वहीं, इसके दूसरे भाग को बैगपैक की तरह पहनना पड़ता है। बैगपैक की तरह पहनने वाले हिस्से में रिवर्स थर्मो कपल, हीट एक्सचेंजर, कंट्रोल एवं ब्लोवर शामिल है।
रिमोट से काम करने वाले AC कंट्रोल डिवाइस से जुड़ा है हेल्मेट
हीट एक्सचेंजर सही एयर कुलिंग का ध्यान रखता है। इसके लिए बर्फ़ या पानी किसी की भी ज़रूरत नहीं होती है। हीट एक्सचेंजर (स्पेसशिप में इस्तेमाल होने वाले) में एक सेमिकंडक्टर है, जो तापमान कम या ज़्यादा करने में मदद करता है। हेल्मेट में कोई भी पॉवर सप्लाई नहीं दी गई है, लेकिन इसमें रबर ट्यूब के रूप में एक एयर सर्कुलेटर लगाया गया है। यह रिमोट से काम करने वाले AC कंट्रोल डिवाइस से जुड़ा हुआ है।
संदीप एक महीने से कर रहे हैं हेल्मेट की टेस्टिंग
संदीप इसी हेल्मेट को पहनकर रोज़ाना अपने घर से ऑफ़िस जाते हैं। वे लगभग एक महीने से AC वाले हेल्मेट की टेस्टिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब इसकी टेस्टिंग सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी, तो शायद वो इस हेल्मेट को बाज़ार में उतारें। संदीप ने बताया, "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपनी पीठ पर क्या लेकर चलता हूँ। जब मैं उन्हें बताता हूँ कि यह AC हेल्मेट है, तो लोग सुनकर हैरान हो जाते हैं।"