बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया मार्च अपडेट के साथ आई होली धमाका थीम, मिले नए गेम एलिमेंट्स
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम को मार्च अपडेट दिया जा रहा है और साउथ कोरियन गेम डिवेलपर ने इसकी जानकारी दी है। नए अपडेट के साथ होली धमाका थीम गेम का हिस्सा बनी है और इसमें दूसरे सुधार भी किए गए हैं। क्राफ्टॉन ने बताया है कि प्लेयर्स को गेम में होली के त्योहार से जुड़े नए एलिमेंट्स भी दिखाए जा रहे हैं। गेम में एक नई फोल्डेबल माउंटेन बाइक भी शामिल की गई है।
यूजर इंटरफेस में किए गए बदलाव
गेम डिवेलपर ने एक बयान में कहा, "प्लेयर्स से मिले फीडबैक को इस अपडेट के केंद्र में रखा गया है और वाइब्रेंट गेमप्ले को इसका हिस्सा बनाया गया है।" डिवेलपर ने बताया है कि यूजर इंटरफेस के लिए भी नया अपडेट बड़े बदलाव लेकर आया है। प्लेयर्स फीडबैक के आधार पर गेम में नए साउंड एडजेस्टमेंट्स ऑप्शंस भी शामिल किए गए है। बेहतर वीइकल जेनरेशन के साथ अब गाड़ियों को छुपाना या खराब करना प्लेयर्स के लिए आसान नहीं होगा।
गेम शुरू होने से पहले मना पाएंगे होली
नई होली थीम के साथ प्लेयर्स गेमप्ले शुरू होने से पहले रंगों का त्योहार सेलिब्रेट कर सकेंगे। गेम में स्पॉन आईलैंड का भूगोल भी बदला गया है और प्लेयर्स को अलग-अलग कलर की बॉल्स से सेंट्रल बिल्डिंग को रंगने का विकल्प दिया जा रहा है। बयान में कंपनी ने कहा, "गेमप्ले के दौरान प्लेयर्स रणनीति, हिम्मत, सहयोग और धैर्य से जुड़े चार बड़े स्टेचू भी मंगवा सकेंगे, जो गेमप्ले के दौरान खास परफॉर्मेंस को दिखाएंगे।"
हवा में उड़ने वाली एरियल बैटलफील्ड
अपडेट के साथ नई एरियल बैटलफील्ड BGMI गेम का हिस्सा बनी है, जो गेम शुरू होने के बाद पहले पांच मिनट के लिए दिखेगी। निंबस आईलैंड नाम के एरियल बैटलग्राउंड मे उतरने वाले प्लेयर्स रंग-बिरंगी गुड़िया के कैरेक्टर में बदल जाएंगे। उन्हें आईलैंड पर रेयर कॉइन्स इकट्ठा करने और पावरफुल आइटम्स लूटने का विकल्प भी दिया जाएगा। निंबस में नॉकआउट या एलिमिनेट होने पर प्लेयर्स दोबारा बैटलफील्ड का हिस्सा बन सकेंगे।
गेम में मिलेगी फोल्डेबल माउंटेन बाइक
प्लेयर्स को कलरफुल और फोल्डेबल माउंटेन बाइक चलाने का मौका भी मिलेगा। यह बाइक मजबूत तो है ही, साथ ही इसे फोल्ड कर बैकपैक में रखा जा सकता है। इससे बिल्कुल भी आवाज नहीं होती, यानी कि दुश्मन तक पहुंचकर उसे निशाना बनाने का काम आसान हो जाएगा। बैटल रॉयल गेम में नया वाइब्रेंट कैंप और वीइकल रेडार सेटलमेंट भी मिल रहा है, जिससे नई सप्लाई इकट्ठा करना और दुश्मन का पता लगाया जा सकेगा।
पहले से बदला BGMI प्लेग्राउंड
अपडेट के साथ क्राफ्टॉन ने BGMI प्लेग्राउंड में भी कुछ बदलाव किए हैं। टारगेट शूटिंग गेम को अब इनडोर शूटिंग रेंज में माइग्रेट कर दिया गया है और इसके लिए नए बंकर्स और अलग-अलग तरह के टारगेट टाइप्स के अलावा नए रेसट्रैक्स भी मिल रहे हैं। प्लेयर्स इनमें अकेले या फिर दोस्तों के साथ गेमिंग कर सकते हैं और रेसिंग के मजे भी ले सकते हैं। नया अपडेट गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा की है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है। कंपनी इस साल चार बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने वाली है।