
ऑस्ट्रेलिया बनाएगा नया कानून, सोशल मीडिया उपयोग के लिए तय होगी आयु सीमा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित करने की योजना बन रही है। युवाओं के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया में यह कानून बनाने वाला है।
प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा है कि उनकी सरकार इस साल सोशल मीडिया के लिए न्यूनतम आयु कानून पेश करने से पहले एक आयु सत्यापन परीक्षण चलाएगी। नए कानून का उद्देश्य युवाओं को प्रभावित करने वाले ऑनलाइन नुकसानों को संबोधित करना है।
आयु
कितनी होगी न्यूनतम आयु सीमा?
अल्बानीज ने साफ नहीं बताया है कि कानून के तहत न्यूनतम आयु सीमा कितनी तय की जाएगी, लेकिन उन्होंने यह कहा है कि संभवतः आयु सीमा 14 से 16 वर्ष होगी।
अल्बानीज ने कहा, "मैं बच्चों को उनके उपकरणों से दूर फील्ड स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट पर देखना चाहता हूं।"
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि सोशल मीडिया सामाजिक नुकसान पहुंचा रहा है और बच्चों को वास्तविक दोस्तों और वास्तविक अनुभवों से दूर कर रहा है।"
बयान
अल्बानीज ने आगे क्या कहा?
सरकार युवाओं के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कानून बनाएगा।
अल्बानीज ने बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई युवा बेहतर के हकदार हैं और मैं अपने बच्चों की सुरक्षा में उनके और सभी ऑस्ट्रेलियाई माता-पिता के साथ खड़ा हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे युवाओं की सुरक्षा और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम यह कदम उठाकर माता-पिता का समर्थन कर रहे हैं और बच्चों को सुरक्षित रख रहे हैं, क्योंकि अब बहुत हो गया है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रधानमंत्री ने क्या कहा
I want children to have a childhood and parents to have peace of mind. pic.twitter.com/ag2u52Bpui
— Anthony Albanese (@AlboMP) September 9, 2024