आसुस ROG जेफिरस M16 गेमिंग लैपटॉप नए वेरिएंट में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
गेमिंग लैपटॉप बनाने वाली कंपनी आसुस ने अपने ROG जेफिरस M16 गेमिंग लैपटॉप को एक नए वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका एक वेरिएंट (GU604VZ-NM050WS) पहले से मौजूद है और आज कंपनी ने GU604VY-NM058WS वेरिएंट को बाजार में उतारा है। GU604VZ-NM050WS वेरिएंट की कीमत भारत में 2.99 लाख रुपये है, जबकि नए वेरिएंट की कीमत 3.64 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इसकी बिक्री अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है।
आसुस ROG जेफिरस M16 के फीचर्स
आसुस ROG जेफिरस M16 में 2,560x1,600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 16 इंच की ROG नेबुला HDR मिनी LED डिस्प्ले दी गई है। गेमिंग लैपटॉप में 1-जोन RGB लाइटिंग और 1080p FHD IR कैमरा के साथ बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड है। ऑडियो के लिए यह 2 ट्वीटर और 2 डुअल फोर्स वूफर के साथ आता है। यह स्मार्ट एम्प, डॉल्बी एटमॉस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) नॉइज कैंसलिंग को सपोर्ट करता है।
आसुस ROG जेफिरस M16 के अन्य फीचर्स
नया आसुस ROG जेफिरस M16 (GU604VY-NM058WS) 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i9-13900H प्रोसेसर से लैस है, जिसे एनवीडिया जीफोर्स RTX 4090 या RTX 4080 ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स के बाहर यह गेमिंग लैपटॉप विंडोज 11 पर बूट करता और इसमें 16GB रैम के साथ 2TB SSD स्टोरेज की सुविधा है। यूजर्स इसके स्टोरेज को 4TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 90WHr की बैटरी दी गई है, 280W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।