
आसुस ROG फोन 8 सीरीज में मिलेगा स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
आसुस जल्द अपने ROG फोन 8 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि उसका आगामी गेमिंग फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि ROG फोन 8 सीरीज इस साल या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी।
इस सीरीज में ROG फोन 8, फोन 8 प्रो और फोन 8 अल्टीमेट के शामिल होने की उम्मीद है।
प्रदर्शन
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से मिलेगा दमदार प्रदर्शन
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ मोबाइल गेम प्रेमियों को इस हैंडसेट पर बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आने वाली ROG फोन 7 सीरीज की तुलना में 30 प्रतिशत से अधिक CPU प्रदर्शन, 20 प्रतिशत से अधिक एनर्जी एफिशिएंसी, 25 प्रतिशत से अधिक GPU प्रदर्शन और 98 प्रतिशत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कार्यों में बेहतर होगा।
यह बॉक्स के बाहर ROG UI के साथ एंड्रॉयड 14 पर बूट कर सकता है।
फीचर्स
ROG फोन 8 अल्टीमेट में होगी 6,000mAh की बैटरी
आसुस ROG फोन 8 अल्टीमेट को पिछले महीने बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था।
लिस्टिंग के अनुसार, ROG फोन 8 अल्टीमेट में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। इसमें FHD+ पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.82 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें 108MP का मुख्य, 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 8MP का एक अन्य कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा होगा।