आसुस ROG एली हैंडहेल्ड कंसोल भारत में होगा लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
ताइवान की टेक दिग्गज कंपनी आसुस जल्द भारत में अपने ROG एली हैंडहेल्ड कंसोल को भारत में लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से आसुस ROG इंडिया ट्विटर हैंडल ने डिवाइस के लिए एक टीजर ट्वीट किया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में AMD राइजन Z1 प्रोसेसर के साथ ROG एली हैंडहेल्ड कंसोल की कीमत 71,999 रुपये, जबकि AMD राइजन Z1 एक्सट्रीम प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये होने की उम्मीद है।
ROG एली हैंडहेल्ड कंसोल के फीचर्स
आसुस ROG एली हैंडहेल्ड कंसोल में 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। डिवाइस के प्रोसेसर को 16GB रैम और 512GB SSD के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह मल्टीटास्किंग के लिए दमदार परफॉर्मेंस देता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, एक USB 3.2 जेन 2 टाइप C पोर्ट है। इसके अतिरिक्त इसमें, 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 40WHr की बैटरी दी गई है।