Page Loader
iOS 17.2 में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स, कंपनी इसी साल जारी करेगी अपडेट
iOS 17.2 अपडेट को ऐपल इसी साल जारी करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

iOS 17.2 में मिल सकते हैं ये नए फीचर्स, कंपनी इसी साल जारी करेगी अपडेट

Nov 05, 2023
11:39 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने हाल ही में डेवलपर्स और टेस्टर्स के लिए iOS 17.2 का बीटा अपडेट रोल आउट करना शुरू किया है। कंपनी इस साल के अंत तक इस अपडेट को अपने सभी यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है। इस अपडेट में यूजर्स को जर्नल ऐप, ट्रांसलेशन विकल्प, नए विजेट्स, मीमोजी और ऐपल म्यूजिक में सुधार समेत बहुत कुछ नया मिलेगा। नए फीचर्स के साथ कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाना चाहती है।

फीचर्स

iOS 17.2 में मिलेंगे ये फीचर्स

iOS 17.2 में मिलने वाली जर्नल ऐप यूजर्स को टेक्स्ट, फोटो, म्यूजिक और बहुत कुछ रिकॉर्ड करने की अनुमति देगी। अपडेट के साथ आप डायनामिक आइलैंड पर ट्रांसलेशन ऐप को तुरंत खोलने के लिए एक्शन बटन सेट कर सकेंगे। यूजर्स को मीमोजी के बॉडी फीचर्स जैसे कमर आदि को कस्टमाइज करने की भी अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स आईमैसेज ऐप के मैसेजेस में आसानी से स्टिकर जोड़ सकेंगे।

सुरक्षा

आईमैसेज में मिलेगा नया सुरक्षा फीचर

iOS 17.2 अपडेट में सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने आईमैसेज ऐप में 'कांटेक्ट की वेरिफिकेशन' फीचर को जोड़ा है। यह फीचर यूजर्स को ऐसे समय में अलर्ट करेगा, जब कोई गलत तारीके से उनकी बातचीत को सुनने की कोशिश करता है। iOS 17.2 अपडेट इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन की 'सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद 'जनरल' और फिर 'सॉफ्टवेयर अपडेट' विकल्प पर टैप करें। अब अपडेट डाउनलोड कर इंस्टॉल होने दें।