Page Loader
ऐपल 19 फरवरी को लॉन्च करेगी नया प्रोडक्ट, CEO टिम कुक ने टीजर किया शेयर
ऐपल 19 फरवरी को लॉन्च करेगी नया प्रोडक्ट (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल 19 फरवरी को लॉन्च करेगी नया प्रोडक्ट, CEO टिम कुक ने टीजर किया शेयर

Feb 14, 2025
08:49 am

क्या है खबर?

ऐपल 19 फरवरी को एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है। कंपनी के CEO टिम कुक ने एक्स पर इसे लेकर एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिल्वर रंग का ऐपल लोगो था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'परिवार के सबसे नए सदस्य से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।' माना जा रहा है कि यह एक बड़ा हार्डवेयर लॉन्च हो सकता है, जिससे ऐपल के यूजर्स के लिए कुछ नया आने की उम्मीद बढ़ गई है।

प्रोडक्ट 

आईफोन SE 4 और अन्य संभावित प्रोडक्ट 

सबसे ज्यादा संभावना नए आईफोन SE 4 के लॉन्च की है, जिसमें पहले से पावरफुल फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं पीढ़ी का आईपैड भी जल्द आने की उम्मीद है। वीडियो में दिखे डिजाइन के आधार पर कुछ लोगों को लग रहा है कि इसमें मैकबुक से जुड़े संकेत हो सकते हैं। वहीं, सर्किल शेप को देखकर यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नया एयरटैग 2 हो सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट

संभावनाएं

विशेषज्ञों की राय और संभावनाएं

हालांकि, टेक विशेषज्ञ मार्क गुरमन का मानना है कि यह नया आईफोन SE 4 ही होगा। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिखाया गया सर्किल डिजाइन शायद इस फोन के सिंगल रियर कैमरे की ओर इशारा करता है। दूसरी ओर, कुछ विशेषज्ञ मैकबुक के आने की संभावना जता रहे हैं। 9टू5मैक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के पास इस साल के लिए कई नए प्रोडक्ट लाइनअप हैं, जिनमें मैकबुक, आईपैड और आईफोन के अलग-अलग मॉडल शामिल हो सकते हैं।