ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच सीरीज 9 की भारत में कितनी कीमत है?
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने आज अपने वंडरलस्ट इवेंट में ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच सीरीज 9 को लॉन्च कर दिया है।
अल्ट्रा 2 को भारत में सिंगल 49mm साइज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 89,900 रुपये है। वॉच सीरीज 9 की कीमत भारत में 41,900 रुपये निर्धारित की गई है।
ये दोनों वॉच आज ही से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी इनकी शिपिंग 22 सितंबर से शुरू करेगी।
फीचर्स
ऐपल वॉच सीरीज 9 के फीचर्स
ऐपल वॉच सीरीज 9 में 2,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है।
कंपनी ने कॉल, स्क्रॉलिंग और अन्य गतिविधियों का उत्तर देने और समाप्त करने के लिए सीरीज 9 में डबल टैप फीचर दी है।
इसमें एक नया 4-कोर न्यूरल इंजन, जो वॉच S8 की तुलना में मशीन लर्निंग कार्यों को दोगुनी तेजी से प्रोसेस कर सकता है।
खास फीचर्स में इसमें SiP चिपसेट और बेहतर हार्ट रेट मॉनिटरिंग प्रदर्शन है।
फीचर्स
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 में एज-टू-एज डिस्प्ले है, जो 3,000 निट्स की अधिकतम सपोर्ट करती है।
वॉच A15 बायोनिक पर आधारित S9 चिपसेट से लैस है। यह वॉचOS 10 पर बूट करेगी, जिसमें नए वॉच फेस और फिर से डिजाइन ऐप्स हैं।
अल्ट्रा 2 भी U2 अल्ट्रावाइड-बैंड चिप के साथ आता है, जो इसकी फाइंड माई क्षमताओं को बेहतर बनाता है।
कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।