ऐपल TV ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जल्द होगा लॉन्च
ऐपल कथित तौर पर अपने ऐपल TV ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर जोड़ने की योजना बना रही है। कम्पनी ने फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐप के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, ShrimpApplePro नाम के टिप्सटर ने दावा किया है कि इसकी टेस्टिंग चल रही है। बता दें, एंड्रॉयड यूजर्स फिलहाल ऐपल TV को वेब ब्राउजर के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं। पिछले साल ऐपल TV ऐप को एंड्रॉयड TV के लिए लॉन्च किया गया था।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए ऐपल TV ऐप क्यों खास है?
एंड्रॉयड यूजर्स वर्तमान में स्मार्टफोन पर गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स जैसे वेब ब्राउजर के माध्यम से ऐपल TV का उपयोग कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपने पसंदीदा शो का आनंद लेने की यह प्रक्रिया वैसे तो काफी जटिल है। हालांकि, एंड्रॉइड फोन के लिए ऐपल TV ऐप यूजर्स को अपने गैजेट पर ऐपल-एक्सक्लूसिव कंटेंट को स्ट्रीम करने के तरीके को और सरल बना देगा। फिलहाल इस ऐप के लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।