ऐपल ने पहली बार सैमसंग को पछाड़ा, फोन शिपमेंट में मारी बाजी
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल पिछले साल पहली बार सबसे बड़ी फोन निर्माता कंपनी बनकर उभरी है। उसने पहली बार सैमसंग को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
मार्केट रिसर्च फर्म IDC के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 2023 में वैश्विक स्मार्टफोन शिपमेंट में ऐपल का हिस्सा 20.1 प्रतिशत और सैमसंग का 19.4 प्रतिशत रहा।
बीते 10 सालों में यह पहली बार हुआ है, जब सैमसंग इस सूची में दूसरे स्थान पर आई है।
सूची
ये हैं शीर्ष 5 कंपनियां
ऐपल न सिर्फ इस सूची में शीर्ष में आने में कामयाब रही है बल्कि वह शीर्ष 3 कंपनियों में एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसे सालाना आधार पर बढ़ोतरी देखने को मिली है।
शीर्ष 5 कंपनियों की बात करें तो ऐपल और सैमसंग के बाद शाओमी (12.5 प्रतिशत मार्केट शेयर), ओप्पो (8.8 प्रतिशत) और ट्रांसन (8.1 प्रतिशत) का नंबर है।
2013 में नोकिया इस सूची में पहले और सैमसंग दूसरे स्थान पर थी, जबकि ऐपल शीर्ष 5 में भी नहीं थी।
शिपमेंट
कुल शिपमेंट में आई गिरावट
बीते साल फोन शिपमेंट में वैश्विक स्तर पर गिरावट देखी गई और यह संख्या 3.2 प्रतिशत गिरकर 117 करोड़ रही।
हालांकि, 2023 के अंत में कुछ ऐसे संकेत मिलने लगे थे, जिनसे पता चलता है कि इस साल यह क्षेत्र मंदी से उबर सकता है। फोल्डेबल मोबाइल और AI फीचर्स लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।
बता दें कि फोन शिपमेंट का मतलब निर्माता कंपनी से रिटेल चैन के पास भेजना होता है।