
ऐपल ने पूर्व इंजीनियर पर किया मुकदमा, विजन प्रो की संवेदनशील जानकारी चुराने का आरोप
क्या है खबर?
ऐपल ने अपने एक पूर्व इंजीनियर डि लियू पर कंपनी की गोपनीय फाइलें चुराने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा 24 जून, 2025 को कैलिफोर्निया में दायर किया गया। लियू पर आरोप है कि उन्होंने स्नैप कंपनी में शामिल होने से पहले विजन प्रो हेडसेट से जुड़ी संवेदनशील फाइलें डाउनलोड कीं। उन्होंने यह सब तब किया जब वे अभी भी ऐपल में काम कर रहे थे और उनके पास कंपनी का लैपटॉप और एक्सेस मौजूद था।
मामला
क्या है मामला?
ऐपल का कहना है कि लियू ने इस्तीफे से पहले अपनी 2 हफ्ते की ट्रांजिशन अवधि के दौरान जानबूझकर कंपनी के आंतरिक सिस्टम से गोपनीय जानकारी एक्सेस की। उन्होंने विजन प्रो से जुड़ी फाइलें अपने पर्सनल क्लाउड में सेव कीं, जिनमें हार्डवेयर डिजाइन, टेक्नोलॉजी प्लान और आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ी जानकारियां थीं। इसके अलावा, लियू ने छुपाया कि वे स्नैप जैसी प्रतियोगी कंपनी में शामिल होने जा रहे हैं, जिससे उन्हें सामान्य ट्रांजिशन पीरियड का लाभ मिल गया।
मुकदमा
स्नैप नहीं मुकदमे में शामिल
मुकदमे में स्नैप को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन ऐपल का इशारा साफ है कि लियू स्नैप में जो नई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, वे चोरी हुई फाइलों से जुड़ी हो सकती हैं। स्नैप पहले से ऑगमेंटेड रियलिटी चश्मों पर काम करती है और विजन प्रो जैसे प्रोजेक्ट के साथ उसका सीधा बाजार जुड़ाव है। ऐपल को डर है कि लियू वहां अपने पुराने अनुभव और जानकारी का उपयोग कर सकते हैं, जिससे कंपनी को नुकसान पहुंच सकता है।
कदम
पहले भी कई बार उठाया ऐसा कड़ा कदम
ऐपल का यह कानूनी कदम कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने अपने कई पूर्व कर्मचारियों के खिलाफ ऐसा ही सख्त रुख अपनाया है। 2022 में ऐपल ने साइमन लैंकेस्टर पर गोपनीय जानकारी लीक करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद समझौता हुआ। इसी तरह 2024 की शुरुआत में इंजीनियर एंड्रयू ऑड पर मीडिया को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप लगा था, हालांकि उन्होंने माफी मांगी और मामला बंद हुआ।