
ऐपल इंडिया स्टोर पर खास ऑफर, मिलेगा 5,000 रुपये का कैशबैक
क्या है खबर?
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल अगले सप्ताह भारत में अपने ऐपल स्टोर ऑनलाइन पर खास कैशबैक ऑफर देने जा रही है।
इस ऑफर का फायदा 44,900 रुपये से ज्यादा कीमत वाला ऐपल प्रोडक्ट खरीदने वालों को मिलेगा।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और HDFC क्रेडिट कार्ड बेस्ड EMI प्लान्स के साथ कोई प्रोडक्ट खरीदने पर कस्टमर्स को 5,000 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा।
इसके अलावा ऐपल छह महीने तक नो-कॉस्ट EMI भुगतान का विकल्प भी दे रही है।
कैशबैक
कब मिलेगा कैशबैक ऑफर?
ऐपल स्टोर ऑनलाइन पर यह ऑफर 21 जनवरी से शुरू होगा और इसका फायदा 28 जनवरी तक मिलेगा।
एक बार प्रोडक्ट कस्टमर को डिलीवर होने के बाद उसे कैशबैक मिल जाएगा।
हालांकि, इस कैशबैक ऑफर का फायदा ऐपल के एजुकेशन प्रोग्राम ऑफर्स के साथ नहीं मिलेगा और एक कार्ड से केवल एक प्रोडक्ट ही खरीदा जा सकेगा।
कस्टमर्स पुराना प्रोडक्ट एक्सचेंज कर ऐपल ट्रेड-इन डिस्काउंट का फायदा जरूर ले सकते हैं।
फायदा
किन डिवाइसेज पर मिलेगा कैशबैक?
ऐपल ने बताया है कि लिमिटेड कैशबैक ऑफर का फायदा 44,900 रुपये से ज्यादा कीमत वाले ऑर्डर पर ही मिलेगा, यानी कि कस्टमर्स को आईफोन XR, आईफोन 11 लाइनअप या फिर आईफोन 12 लाइनअप के डिवाइसेज खरीदने होंगे।
मिडरेंज आईफोन SE 2020 पर कैशबैक ऑफर लागू नहीं होगा। इसी तरह एयरपॉड्स और एयरपॉड्स प्रो को भी कैशबैक ऑफर के साथ नहीं खरीदा जा सकेगा।
नए एयरपॉड्स मैक्स और M1 चिप वाले मैकबुक्स को कैशबैक ऑफर का फायदा मिलेगा।
ऑनलाइन स्टोर
पिछले साल लॉन्च हुआ ऐपल स्टोर ऑनलाइन
भारत में कस्टमर्स को सीधे अपनी सेवाएं और प्रोडक्ट्स देने के लिए ऐपल ने सितंबर, 2020 में ऐपल स्टोर ऑनलाइन (www.apple.com/in) लॉन्च किया है।
ऐपल स्टोर ऑनलाइन पर मिले पिछले बड़े ऑफर की बात करें तो अपने स्टोर पर पिछले साल दीपावली में कंपनी आईफोन 11 के साथ एयरपॉड्स फ्री में दे रही थी।
ऐपल की सभी सेवाओं और प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी करने के अलावा ऑनलाइन स्टोर से उन्हें खरीदा जा सकता है।
जानकारी
थर्ड-पार्टी रिटेलर्स से खरीदने में फायदा
ऐपल के साथ पार्टनरशिप में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे थर्ड-पार्टी रिटेलर्स आईफोन्स और ऐपल डिवाइसेज पर बेहतर ऑफर देते हैं। नया ऐपल प्रोडक्ट खरीदने से पहले बाकी शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर उसकी कीमत देख लेना बेहतर होगा क्योंकि वहां भी ढेरों डिस्काउंट्स मिलते रहते हैं।