
ऐपल ने भारत सरकार के अनुरोध के बाद ऐप स्टोर से हटाईं 14 ऐप्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने विभिन्न सरकारों की अनुरोध पर साल 2022 में अपने ऐप स्टोर से 1,400 से अधिक ऐप्स हटाईं।
ऐप स्टोर ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के अनुरोध पर ऐप स्टोर से 14 ऐप्स डिलीट की गई, वहीं 1,435 ऐप्स चीन के अनुरोध पर डिलीट की गई हैं।
विभिन्न एजेंसियों ने ऐपल ऐप स्टोर से ऐप हटाने के लिए 18,412 अपीलें की थीं, जिसमें चीन से 5,484 और भारत से 709 अपीलें की गईं।
कुल ऐप्स
ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं 17 लाख से अधिक ऐप्स
रिपोर्ट के अनुसार, 2022 तक ऐपल के ऐप स्टोर पर कुल 17.83 लाख ऐप्स लिस्ट थी।
2022 में ऐप स्टोर पर रजिस्टर्ड ऐपल डेवलपर्स की कुल संख्या 36.97 करोड़ थी, जबकि ऐपल ने नीतियों का उल्लंघन करने के लिए 4.28 लाख डेवलपर्स के अकाउंट को डिलीट कर दिया।
कंपनी ने पिछले साल 61.01 लाख ऐप्स सबमिशन का रिव्यू किया और ऐप स्टोर की नीतियों का उल्लंघन करने वाले 16.79 लाख आवेदनों को खारिज कर दिया।