ऐपल को पार्ट सप्लाई करने वाली कंपनी सालकॉम्प भारत में दोगुना करना चाहती है अपना कार्यबल
ऐपल को पार्ट सप्लाई करने वाली फिनलैंड की कंपनी सालकॉम्प जल्द से जल्द भारत में अपने कार्यबल को बढ़ाना चाहती है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले तीन वर्षों में भारत में अपने कार्यबल को दोगुना करके 25,000 करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में 2025 तक अपने वार्षिक राजस्व को कम से कम दो बिलियन डॉलर (लभगभ 165 अरब रुपये) से तीन बिलियन डॉलर (लभगभ 248 अरब रुपये) तक पहुंचाना चाहती है।
ऐपल बदलना चाहती है अपना उत्पादन क्षेत्र
सालकॉम्प ऐसे समय में भारत में अपना कार्यबल बढ़ाना चाह रही है, जब ऐपल आईफोन प्रोडक्शन चीन से बाहर दूसरे देश में स्थानांतरित करना चाहती है। बीते कुछ वर्षों में आईफोन का प्रोडक्शन चीन और अमेरिका के बीच भू-राजनीतिक तनाव और चीन में कोरोना संबंधित लॉकडाउन और प्रतिबंधों से प्रभावित हुआ है। बता दें, ऐपल वर्तमान में विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन कंपनी के माध्यम से अपने कुछ आईफोन मॉडल्स को भारत में असेंबल करती है।