ऐपल आईफोन SE (2021) और एयरपॉड्स प्रो अप्रैल में हो सकते हैं लॉन्च- रिपोर्ट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी पिछले साल अफॉर्डेबल कीमत पर आईफोन SE (2020) लेकर आई थी, जिसे मिडरेंज सेगमेंट में खूब पसंद किया जा रहा है। लीक्स में सामने आया है कि ऐपल 2021 में भी एक सस्ता आईफोन मॉडल लॉन्च कर सकती है और अब इससे जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। जापानी पब्लिकेशन MacOtakara ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ऐपल आईफोन SE (2021) और एयरपॉड्स प्रो 2 अप्रैल महीने में लॉन्च हो सकते हैं।
पिछले साल लॉन्च किया सस्ता आईफोन
ऐपल ने अप्रैल, 2020 में आईफोन SE (2020) अफॉर्डेबल कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं, एयरपॉड्स प्रो इससे कुछ महीने पहले अक्टूबर, 2019 में लॉन्च किए गए थे। पिछले साल लॉन्च आईफोन SE में ऐपल ने आईफोन 11 का चिपसेट दिया था, जबकि इसकी बॉडी आईफोन 8 से ली गई थी। इसके बाद से ही माना जा रहा है कि ऐपल आईफोन 8 प्लस में नया चिपसेट देकर अगला आईफोन SE ला सकती है।
यूजर्स पसंद कर रहे हैं कॉम्पैक्ट फोन
ऐपल ने महसूस किया है कि ढेरों यूजर्स को कॉम्पैक्ट और छोटे फोन पसंद आते हैं। कंपनी 2020 में भी आईफोन 12 मिनी लेकर आई है, जो दुनिया का सबसे छोटा 5G फोन है। आईफोन SE (2020) पर भी यह बात लागू होती है और 4.7 इंच डिस्प्ले के साथ इसमें कम कीमत पर टच ID सेंसर भी मिल जाता है। इस ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए कंपनी अगला आईफोन SE इस साल लॉन्च कर सकती है।
हर साल नहीं लाती नए आईफोन SE
एक बार पर ध्यान देना जरूरी है कि ऐपल हर साल अपने आईफोन SE लाइनअप में बदलाव नहीं करती। सबसे पहला आईफोन SE 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसके चार साल बाद 2020 में इसका अपग्रेड देखने को मिला है। ऐसे में देखना होगा कि ऐपल अपनी अफॉर्डेबल आईफोन सीरीज में हर साल बदलाव करेगी या नहीं। याद दिला दें, ओरिजनल आईफोन SE का डिजाइन आईफोन 5 मॉडल पर आधारित था।
कम कीमत पर लाएगी नए एयरपॉड्स?
कंपनी के वायरलेस ऑडियो प्रोडक्ट एयरपॉड्स प्रो 2 से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि, ऐपल इन्हें लॉन्च करेगी या फिर कम कीमत पर एयरपॉड्स प्रो का लाइट वर्जन लेकर आएगी, यह अभी साफ नहीं है। ऐपल ने साल 2020 से अपने प्लान में बदलाव किए हैं और मिडरेंज सेगमेंट के लिए भी लाइट डिवाइसेज लेकर आ रही है। ऐपल अपना यूजरबेस बढ़ाना चाहती है और कम कीमत पर प्रीमियम एक्सपीरियंस देने का वादा कर रही है।