ऐपल अपने अगले AR/VR हेडसेट पर कर रही काम, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इन दिनों दूसरी जनरेशन के AR/VR हेडसेट पर काम कर रही है। कंपनी की तरफ से दी गई किसी भी आधिकारिक जानकारी से पहले इस डिवाइस के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी जनरेशन के ऐपल विजन प्रो को आंतरिक रूप से कोडनेम प्रोजेक्ट अलास्का और डिवाइस आइडेंटिफायर N109 के तहत जाना जाता है।
विजन प्रो से मिलता-जुलता है डिजाइन
दूसरी पीढ़ी के ऐपल विजन प्रो हेडसेट का डिजाइन कंपनी के वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में घोषित पहली जनरेशन के विजन प्रो से काफी मिलता-जुलता है। यह डिवाइस पहले की तरह घुमावदार डिजाइन और बटन के साथ आ सकता है। हालांकि, इसका स्पीकर विजन प्रो से अलग जगह पर दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी इस हेडसेट के साथ एक नया ऑडियो एक्सेसरी कनेक्ट करने की सुविधा भी दे सकती है।
दूसरी पीढ़ी के हेडसेट में मिलेंगे ये हार्डवेयर
हेडसेट में लैपटॉप बैग या बैकपैक्स पर पाए जाने वाले फ्लैट पट्टियों की तरह एक पट्टी मिलेगी, जो काफी आरामदायक होगी। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी जनरेशन के हेडसेट में 2 माइक्रो-OLED डिस्प्ले, 4 कंप्यूटर विजन (CV) कैमरे, 2 कम रोशनी वाले इन्फ्रारेड इलुमिनेटर, 2 RGB कैमरे और 1 ट्रूडेप्थ कैमरा मिलने की उम्मीद है। कंपनी इस हेडसेट को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।