Page Loader
ऐपल एयरपॉड्स में जोड़ेगी कैमरे, विजन प्रो जैसे डिवाइस के लिए होगा उपयोगी
ऐपल एयरपॉड्स में जोड़ेगी कैमरे (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल एयरपॉड्स में जोड़ेगी कैमरे, विजन प्रो जैसे डिवाइस के लिए होगा उपयोगी

Jan 27, 2025
04:06 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने अपने एयरपॉड्स को ऑडियो डिवाइस से ज्यादा उपयोगी बनाने की दिशा में काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी भविष्य में एयरपॉड्स में कैमरे और इन्फ्रारेड सेंसर जोड़ सकती है। ये नए फीचर्स एयरपॉड्स को केवल सुनने वाले उपकरण से बदलकर एक स्मार्ट और इंटरएक्टिव डिवाइस बना सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव ऐपल के विजन प्रो जैसे नए मिक्स्ड-रियलिटी डिवाइस के साथ बेहतर तालमेल के लिए किए जा रहे हैं।

वजह

कैमरा और नए फीचर्स क्यों जोड़ रहा है ऐपल? 

एयरपॉड्स में कैमरा जोड़ने का मुख्य उद्देश्य ऐपल के अन्य डिवाइस, जैसे स्मार्ट ग्लास और विजन प्रो के साथ जुड़ा हुआ अनुभव देना है। कैमरे से एयरपॉड्स आसपास के माहौल का डाटा इकट्ठा कर सकते हैं, जिसे विजन प्रो हेडसेट द्वारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह यूजर्स को बिना फोन निकाले अपने आसपास की चीजों से जुड़ने का अनुभव देगा। इससे ऐपल का वियरेबल्स को मल्टी-फंक्शनल डिवाइस बनाने का सपना सच हो सकता है।

भविष्य

एयरपॉड्स और भविष्य के स्मार्ट डिवाइस

ऐपल अपने पहनने वाले उपकरणों को लगातार बेहतर बना रही है। कैमरा-लैस एयरपॉड्स सिर्फ हेडफोन नहीं, बल्कि स्वास्थ्य ट्रैकिंग, स्मार्ट ग्लास और मिक्स्ड-रियलिटी के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन सकते हैं। हालांकि, ये डिवाइस आने में कुछ साल लग सकते हैं, लेकिन यह साफ है कि ऐपल तकनीक और वियरेबल्स के बाजार में नई संभावनाएं खोलना चाहती है। ऐसे एयरपॉड्स पहनने योग्य तकनीक की नई परिभाषा बन सकते हैं और यूजर अनुभव को और बेहतर बना सकते हैं।